जिस मनरेगा योजना से हिन्दुस्तान की तस्वीर बदलने का दावा किया गया, उसकी जमीनी हकीकत आप देखेंगे तो चौंक जाएंगे. पौने दो लाख करोड़ की जिस योजना ने कांग्रेस को दोबारा दिल्ली की सत्ता दिला दी, उस योजना में भ्रष्टाचार का दीमक लग गया.
अगले दो दिनों तक पूरे भारत की रफ्तार थम जाएगी. ऐसा दावा किया है मजदूर संगठनों ने. सरकार से बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद देश के करीब दस करोड़ कर्मचारी अगले 48 घंटे के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे बैंक से लेकर उद्योग धंधे तक ठप होने की आशंका है.
गत वर्ष मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव ने अपना दूसरा बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया. अखिलेश द्वारा पेश किए गए दोनों बजटों की खासियत यह रही कि वे यूपी के इतिहास के सबसे बड़े बजट रहे.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की जासूसी के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
स्वामी अग्निवेश अपने विवादित बयानों को लेकर एकबार फिर चर्चा में आ गए हैं. टीम अन्ना के पूर्व सहयोगी अग्निवेश ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनकी (केजरीवाल की) इच्छा थी कि जंतर-मंतर पर आमरण अनशन के दौरान अन्ना की मौत हो जाए.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही राष्ट्रीय भूमिका में नजर आ सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कुछ ऐसा ही इशारा दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा, 'अगले आम चुनाव में नरेंद्र मोदी की अहम जिम्मेदारी होगी.' उन्होंने साथ में यह भी कहा कि मोदी पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता है.
लिट्टे चीफ प्रभाकरण के बेटे बालचंद्रन प्रभाकरण की मौत को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. अगर एक फिल्म निर्देशक के दावे को सच मानें तो श्रीलंका की सेना ने बालचंद्रन की गोली मारकर निर्ममता से हत्या की थी.
विवादित हेलीकॉप्टर डील को लेकर बजट सत्र के दौरान संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध होने के पूरे आसार है. गतिरोध को खत्म करने के मद्देनजर संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सरकार मामले की जेपीसी जांच को तैयार है.
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी बजट सत्र में यूपीए सरकार को सुशील कुमार शिंदे और हेलीकॉप्टर घोटाले पर घेरने की तैयारी कर ली है.
दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया जैसी थी वैसी ही रहेगी. ये आदेश सुनाया है दिल्ली हाईकोर्ट ने. एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सरकार की दलील मान ली और साफ किया कि नर्सरी में दाखिला शिक्षा के अधिकार कानून से बाहर है.
एनडीए संयोजक एवं जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को एक महिला पत्रकार को उस समय ‘खूबसूरत’ बता दिया, जब उसने उनसे पूछा कि बिहार एवं मध्यप्रदेश में कौन बेहतर प्रदेश है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे से संबंधित कथित विवाद की जांच में ब्रिटेन, भारत का सहयोग करेगा.