चौथे चरण में यूपी की जनता ने दिखाया जोश, बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं वोट डालने. मतदान के आखिरी घंटे में पोलिंग बूथ पर बढ़ी भीड़, दोपहर बाद बूथों पर लगी लंबी-लंबी कतारें.
लखनऊ में मतदान के दौरान उस समय माहौल गरमा गया जब बीजेपी नेता कलराज मिश्रा और पोलिंग आफिसर के बीच झड़प हो गई.
लखनऊ में मुख्यमंत्री मायावती ने भी किया मताधिकार का इस्तेमाल, लखनऊ कैंट में डाला वोट. वोट डालने के बाद माया ने हुंकार भरी और कहा कि राज्य में बीएसपी की वापसी होगी.
समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच साठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में दोनों दल भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए चुनाव के बाद गठजोड़ कर लेंगे. सुषमा ने एक चुनावी सभा में कहा कि भाजपा ने जब कभी गलत नीतियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, बसपा और सपा ने उसे पार लगाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रविवार को अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश के चुनावी महासंग्राम में ‘मुस्लिम कार्ड’ खेला. सोनिया गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी मुसलमानों के सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक स्तर के अध्ययन के लिये गठित सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिये प्रतिबद्ध है.
येदियुरप्पा ने पोर्न केस में फंसे पूर्व मंत्रियों का बचाव किया. येदियुरप्पा ने मीडिया से पूछा क्या आप घर पर नहीं देखते पोर्न फिल्में.
आयकर विभाग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को नोटिस जारी कर 413 करोड़ रुपये का आयकर भरने को कहा है. सूचना का अधिकार कानून के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में आयकर विभाग ने कहा है कि दुनिया की इस सबसे धनी क्रिकेट संस्था ने वित्तीय वर्ष 2009-2010 में महज 41 करोड़ रुपये आयकर के रूप में जमा किए थे.
मैथ्यू वेड ने डेविड वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. वेड ने 45 रन बनाए.
रिकी पोंटिंग ने 13 गेंद में खाता खोला और फिर सात रन बनाने के बाद जहीर खान का शिकार बने.
माइक हसी की शानदार 59 रन की पारी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए एक मजबूत मंच तैयार किया.
इस मैच में कप्तान धोनी ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा. उन्होंने 56 रन बनाए. लेकिन उनका ये योगदान टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सका.
धोनी पर एक वनडे मैच का प्रतिबंध लगा क्योंकि उनकी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के क्रिकेट मैच में एक साल में दूसरी बार ओवर गति के उल्लघंन का दोषी पाया गया. धोनी ने हार के लिए जल्द विकेट गंवाने और तेज गर्मी को जिम्मेदार ठहराया.