मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन की विशेष पुलिस स्थापना ने भोपाल, खण्डवा एव मण्डला में कई जगह छापे की कार्रवाई कर लोक सेवकों के यहां आय से अधिक संपत्ति के मामले के तहत 15 करोड़ रुपये से अधिक का खुलासा किया है.
गुजरात के लोकायुक्त के रूप में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरए मेहता की नियुक्ति को वैध ठहराने के राज्य हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदेश सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.
गुजरात हाईकोर्ट ने बुधवार को मेहता की नियुक्ति को वैध ठहराया था. उन्हें 26 अगस्त, 2011 को राज्यपाल कमला बेनीवाल ने लोकायुक्त नियुक्त किया था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. गिलानी के कोर्ट में पेश होने के बाद ही कार्यवाही शुरू कर दी गई है. गिलानी पर कोर्ट की अवमानना का केस है. कोर्ट में गिलानी ने कहा कि वे कोर्ट का सम्मान करते हैं और इसलिए वे पेश हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे कोर्ट की तौहीन की बात सोच भी नहीं सकते.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला सुप्रीम कोर्ट ने एक फरवरी तक स्थगित कर दिया है. गिलानी ने इस मामले में कोर्ट से 1 महीने का वक्त मांगा था.
बुंदेलखण्ड क्षेत्र के एक कस्बे में गुरुवार को आयोजित कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की जनसभा में योग गुरु बाबा रामदेव के समर्थक युवकों ने हंगामा कर दिया, जिस कारण उन्हें महज तीन मिनट में ही अपना सम्बोधन बंद करना पड़ा.
कश्मीर घाटी में जबर्दस्त ठंड जारी है, क्योंकि क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे रहा. ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
जयपुर साहित्य उत्सव में सलमान रुश्दी के शामिल होने को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. भारत में पैदा हुए अंतरराष्ट्रीय लेखक ने खुद भी अपनी भारत यात्रा की योजनाओं को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है तथा ट्विटर पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है जहां वह नियमित रूप से टिप्पणी करते रहते हैं.
एक ओर पूरा उत्तर भारत जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में है और घने कोहरे छाये रहने के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. दूसरी ओर यूरोपीय देशों का भी बर्फबारी से बुरा हाल है.
अमेरिका की सेलिब्रिटी नंबर वन ओपरा विनफ्रे का मुंबई में शानदार स्वागत हो रहा है. वे जहां जाती हैं, उनके प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ता है. बीते दिन तो ओपरा के स्वागत में तो महानायक अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं रहे.
कांग्रेस उमा भारती को घेरने की कोशिश में जुट गई है. राहुल के बयान को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी दोहराया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उमा ने एमपी में बीजेपी का जो हाल किया था, वही यूपी में करेंगी.
उमा भारती ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल ने कहा था कि उमा एमपी से भगाई गई हैं और अब यूपी आई हैं. अब उमा भारती ने जवाब दिया है कि सोनिया गांधी जब इटली से आकर यहां चुनाव लड़ सकती हैं, तो मैं एमपी से आकर क्यों नहीं लड़ सकती?