प्रधानमंत्री की कुर्सी की तरफ राहुल गांधी का पहला कदम अब उठने ही वाला है. कांग्रेस के आला सूत्रों से पता चला है कि मनमोहन मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने वाला है.
सबसे बड़ी बात तो ये होगी कि पहली बार राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है कि वह जल्द ही संगठन और सरकार में कहीं ज्यादा सक्रिय भूमिका में दिखेंगे. राहुल के अनुसार फैसला किया जा चुका है, लेकिन ऐसा कब होगा, उस पर निर्णय पार्टी आलाकमान लेगा. पार्टी ने भी राहुल के बयान की व्याख्या करने में देर नहीं लगाई.
ऐसी अटकलें हैं कि केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के बाद सुशील कुमार शिंदे को गृह मंत्रालय मिल सकता है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 14वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान किया.
मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर कारखाने में हिंसा की घटना के सिलसिले में पुलिस ने 100 कर्मचारियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया. बुधवार को वहां हिंसा और आगजनी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि 50 अन्य जख्मी हो गये थे.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की सहयोगी रहीं कैप्टन लक्ष्मी सहगल को गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
हल्की बारिश के बीच मुंबई के बांद्रा स्थित बंगले 'आशीर्वाद' से फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की अंतिम यात्रा शुरु हुई और फिर अक्षय-ट्विंकल के बेटे आरव ने राजेश खन्ना को मुखाग्नि दी.
अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना का अंतिम संस्कार गुरुवार को विले पार्ले शमशान घाट में किया गया.
इस मौके पर मौजूद उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों और प्रशंसकों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी.
वर्ष 1969 में शोहरत हासिल कर लाखों दिलों के चेहते बनने वाले सुपरस्टार पंचतत्व में विलीन हो गए.
सुपरस्टार के परिवार के सदस्यों, दोस्तों, प्रशंसकों और फिल्मी बिरादारी सहित हजारों लोगों ने राजेश को नम आंखों से विदाई दी.
बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 55.33 पर खुला. अमेरिकी करेंसी के अन्य वैश्विक मुद्रा की तुलना में कमजोर होने से भी रुपये पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा.
इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा. राष्ट्रपति चुनाव के बाद आर्थिक सुधारों को रफ्तार दिए जाने की उम्मीद में सेंसेक्स 94 अंक चढ़ गया.