पानी की किल्लत से जब दिल्लीवालों का गला सूख गया तो उनके सब्र का बांध टूट गया. दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खाली घड़े और मटके लेकर दिल्ली सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया.
जी-20 की बैठक के लिए इन दिनों प्रधानमंत्री मैक्सिको के लॉस काबोस में हैं. इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक
ओबामा से मुलाकात की. दोनों की यह बैठक जी-20 की बैठक से अलग थी और दोनों ने काफी देर तक साथ में बातचीत की.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी को अयोग्य करार दे दिया है. कोर्ट के अनुसार 26 अप्रैल से ही पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का पद खाली है. देखिए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को बचाने के लिए युसुफ रजा गिलानी ने क्या-क्या तर्क दिए.
गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोधियों ने मोर्चा खोल दिया है. मोदी के विरोधी माने जाने वाले मोदी के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंकने पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल दिल्ली आ रहे हैं. केशूभाई यहां आलाकमान से मिलेंगे. मोदी से नाराज चल रहे केशूभाई उन्हें हटाने की भी मांग कर सकते हैं.
देश की नंबर वन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन जीतने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया.
राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच ठनी हुई है. सोमवार को तृणमूल की तरफ से सभी मंत्रियों के इस्तीफे की बात भी कही गई. इस बीच एनडीए में भी घमासान है. इन सभी मुद्दो पर सुनिए क्या है कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की राय.
लोकसभा चुनाव 2014 में प्रधानमंत्री पद के लिए राजग के धर्मनिरपेक्ष (सेकुलर) उम्मीदवार के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ताजा बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि राजग में कौन सेकुलर है.
मॉनसून के लिए नया खतरा उठा है साउथ चाइना सी से. समुद्र से एक ऐसा तूफान उठने वाला है जो मॉनसून को निगल सकता है. इस बारिशखोर तूफान का नाम है तालिम. तालिम ने अगर असर दिखाया तो बड़ी मुश्किल किसानों को होगी. पहले से ही मॉनसून की सुस्त रफ्तार ने फसलों के लिए संकट पैदा कर दिया है. अब अगर तालिम ने मॉनसून की राह रोकी तो फसल चौपट होनी तय है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं. नीतीश ने इशारों इशारों मे कह दिया है कि बीजेपी ने मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाया तो एनडीए से जेडीयू का अलग होना तय समझिए. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में नीतीश ने कहा कि 2014 के चुनाव के लिए बीजेपी का जो पीएम उम्मीदवार हो वो सेक्यूलर छवि का हो.
सुप्रीम कोर्ट से गिलानी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. नए प्रधानमंत्री के पद के लिए दो नाम सामने आ रहे हैं. इनमें से एक हैं चौधरी अहमद मुख्तार का भी है.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने एक आदेश में कहा कि प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी कोर्ट की अवमानना के लिए 26 अप्रैल से ही अयोग्य हैं. गिलानी ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने के लिए स्विस प्रशासन को पत्र लिखने से इंकार कर दिया था. जबकि न्यायालय ने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया था.
अपनी साढ़े तीन साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी पास्कल मजुरियर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.
राष्ट्रपति चुनाव में जहां प्रणब मुखर्जी को कोई राजनैतिक चुनौती मिलने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं वहीं टीम अन्ना उनपर आरोपों की झड़ी लगाए हुए है. ये और बात है कि खुद अन्ना प्रणब की तारीफ कर रहे हैं. यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी पर अन्ना हजारे और उनकी टीम एक राय नहीं रखती है.