उत्तर प्रदेश में नवसत्तारूढ अखिलेश यादव सरकार ने देर रात किये एक बडे प्रशासनिक फेरबदल में नोएडा के अध्यक्ष मोहिन्दर सिंह और 15 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये है जिनमें अभी एक दिन पहले मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाए गये अधिकारियों की नियुक्तियां भी शामिल हैं.
गंगा को बचाने के लिए आमरण अनशन कर रहे प्रोफेसर जी.डी. अग्रवाल की तबीयत बिगड़ गई. सोमवार को प्रोफेसर अग्रवाल को आनन-फानन में इलाज के लिए वाराणसी से दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया. प्रोफेसर अग्रवाल की बिगड़ती सेहत से चिंतित समाजसेवी अन्ना हजारे उन्हें देखने एम्स पहुंचे.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने सोमवार को बीजेपी के 2 अन्य नेताओं के साथ गुजरात से राज्यसभा चुनावों के लिए पर्चा भरा. जेटली के अलावा 30 मार्च को होने वाले इस चुनाव के लिए पूर्व विधायक मनसुख मंडाविया और शंकर वेगाड ने भी नामांकन भरा.
गंगा को बचाने के लिए अनशन पर बैठे स्वामी जी. डी. अग्रवाल की हालत नाज़ुक हो गई है. पहले उन्हें बीएचयू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया. खबरों की माने को उन्हें छोटा सा हार्ट अटैक हुआ है.
गुड़गांव और नोएडा में सोमवार को जमकर बवाल हुआ. गुड़गांव में एक एक्सपोर्ट कंपनी के मजदूरों ने आगजनी की तो नोएडा में कारोबारी पुलिस से भिड़ गए.
ममता की मांग सरकार ने सिर झुकार मान ली, तो ममता दीदी भी पसीज गईं. और सरकार को दे दी राहत. राष्ट्रपति के अभिभाषण में एनसीटीसी पर विपक्ष के संशोधन प्रस्ताव में वोट के वक्त तृणमूल ने सदन से वाकआउट करके सरकार को बड़ी राहत दी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. लोकसभा पहुंचे मनमोहन सिंह ने कहा कि इस्तीफा मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है. साथ PM ने कहा कि उन्हें त्रिवेदी के इस्तीफे का अफसोस है.
गुजरात के मुख्मंत्री ने नरेंद्र मोदी अपने 'शब्दबाण' के लिए जाने जाते हैं. मोदी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मनमोहन सिंह को PM की ऐक्टिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए. मोदी ने रविवार को एक समारोह के दौरान कहा, 'हाल ही में मेरे पास एक एसएमएस आया, जिसमें लिखा था कि भारत के PM मनमोहन सिंह को ऑस्कर से नवाजा गया है, जब मैंने इस बारे में पता किया तो पता चला कि उन्हें PM के तौर पर ऐक्टिंग करने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है.'
केंद्र सरकार में शामिल होने की अटकलों को मुलायम सिंह यादव ने खारिज कर दिया है. लखनऊ में मुलायम ने साफ-साफ कहा कि केंद्र सरकार में समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर शामिल नहीं होगी. इसके साथ ही मुलायम सिंह ने अपने मंत्रियों को भी कानून की हद में रहने को कहा है.
समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली में अपने अनशन के लिए योग गुरु बाबा रामदेव को न्यौता दिया है.
राज्यसभा सांसद के लिए कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस मौके पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया साथ थे.
शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. दरअसल कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर आरोप लगाया गया है कि किंग खान ने बंगला बनाते वक्त पुरातत्व कानून का उल्लंघन किया है.
रेलमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने बेहद भावुक होकर अपने विभाग के लोगों को अलविदा कहा. रेल भवन जाकर त्रिवेदी ने कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात की. पूर्व रेलमंत्री ने अपने साथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर किस्मत एक बार फिर से मेहरबान हो सकती है. सीएम की कुर्सी पर दोबारा बैठने की जुगत में कई दिनों से जुटे येदियुरप्पा की यह मुराद जल्द ही पूरी हो सकती है. कर्नाटक के ताजा घटनाक्रम और सियासी समीकरणों से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी येदियुरप्पा को फिर से कर्नाटक में सत्ता की चाभी सौंप सकती है.