ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पॉमर्शबैक को दिल्ली की एक कोर्ट से जमानत मिल गई है, जिस पर अमेरिकी महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. दिल्ली कोर्ट ने यह जानने के बाद उन्हें जमानत दी है कि वह जानबूझकर फाइव स्टार होटेल में महिला के कमरे में नहीं घुसे थे जिसमें कथित रूप से यह घटना हुई थी.
एक पांच सितारा होटल में पार्टी के दौरान छेड़छाड़ की शिकार अमेरिकी महिला जोहल ने महिला आयोग का दरवाजा भी खटखटाया. इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ माल्या की तरफ से अपने चरित्र पर उठाए सवालों की शिकायत की, जोहल की शिकायत के बाद महिला आयोग सिद्धार्थ माल्या को नोटिस भेजने की तैयारी में है. महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने जोहल ने फिर दोहराया कि वो बेकसूर है और उस पर लगाए गए तमाम आरोप गलत हैं.
आईपीएल पर लग रहे दाग पर अब सियासी रोटियां भी सेंकी जा रही है. शिवसेना ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए आईपीएल को इंडियन पियक्कड़ लीग तक कह दिया है तो वहीं लालू प्रसाद यादव शाहरुख खान के मसले पर कुछ अलग ही राग छेड़ रहे हैं.
बिहार की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येंद्र रजक की अदालत ने निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. अदालत ने यह आदेश अनुसंधानकर्ता द्वारा न्यायालय में दाखिल किए गए अनुरोध पत्र के बाद दिया.
एचपीसीए स्टेडियम में हुए आईपीएल-5 के 69वें मुकाबले में दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हराया. इस हार के साथ ही पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
पंजाब द्वारा दिए 142 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 4 विकेट गंवाकर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. वार्नर ने सर्वाधिक 79 रन बनाए.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार पर दलितों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. दिल्ली में हुई एक प्रेसवार्ता में मायावती ने आरोप लगाया कि जिन दलितों को उनकी सरकार ने मुफ्त जमीन दी थी, उस पर समाजवादी पार्टी के दबंगों ने कब्जा कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सरकार पर इल्जाम लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांकें. अखिलेश यादव ने मायावती द्वारा दिल्ली में किए संवाददाता सम्मेलन में लगाए आरोप पर ये बातें कही.
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया पायलटों की हड़ताल को गैर-कानूनी बताते हुए उनसे यात्रियों और एयर इंडिया के व्यापक हित में जल्द काम पर लौटने की अपील की है. अजित ने चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर बनाये गये नये टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद कहा कि स्थिति को सुलझाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं, पायलटों से मेरी अपील है कि वे यात्रियों और कंपनी के व्यापक हित के बारे में सोचें.
भाजपा हाईकमान की ओर से खुद की अनदेखी से खफा कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा मुंबई में 24 मई से हो रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिरकत नहीं करेंगे. येदियुरप्पा ने शनिवार को खुद भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नहीं जाने का ऐलान किया.
अगले सप्ताह मुंबई में होने जा रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में केंद्र सरकार को आर्थिक नीतियों पर घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी. मुंबई में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि 24-25 मई को मुंबई में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चार प्रस्ताव पास किए जाएंगे. इनमें आर्थिक, कृषि और सूखा जैसे विषयों से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं.