scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/21
नाग दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. जिसका एक बूंद जहर ही जिंदगी खत्म करने के लिए काफी है. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मुंबई पुलिस ने नाग का एक लीटर जहर बरामद किया है. नाग के जहर को एक लीटर के बोतल में रखा गया था. इस एक लीटर जहर की कीमत है करीब 4 करोड़ रुपये. इस जहर को दिल्ली से मुंबई लाया जा रहा था. इस नाग के जहर का इस्तेमाल ड्रग्स बनाने के लिए किया जाना था.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/21
कांग्रेस नेता सज्जन कुमार पर 1984 में सिख विरोधी दंगे करने और हत्या के आरोप तय किए गए हैं. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों के दौरान दिल्ली के सुलतानपुरी में छह सिखों की हत्या के मामले में सज्जन कुमार को चार दूसरे लोगों के साथ आरोपी बनाया गया था.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/21
टीम अन्ना में कोई फूट नहीं है और सारे फैसले एक मत से किए जा रहे हैं. ये दावा है अरविंद केजरीवाल का. यूपी के फैजाबाद और गोरखपुर में जनलोकपाल बिल जागरूकता अभियान के दौरान उन्होंने ये बात कही.
Advertisement
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/21
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने दिल्ली हाइकोर्ट धमाके में पकड़े गए वसीम अकरम मलिक के पास दो सिम कार्ड जब्त किया है. किश्तवाड़ में मलिक के घर से उसके भाई की कॉपियां और पिता के कुछ कागजात भी जब्त किए गए हैं.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/21
कांग्रेस नेता सज्जन कुमार आतंकवादियों के निशाने पर हैं. उनपर ये हमला कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी के दौरान हो सकता है. इस खुफिया खबर के बाद से कोर्ट के आसपास सुरक्षा मजबूत कर दी गई है. खबरों के मुताबिक अंबाला में बरामद आरडीएक्स से भरी कार के टारगेट पर भी सज्जन कुमार ही थे.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/21
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के ‘तीन बीघा’ कारिडार से होकर दहाग्राम और अंगरपोटा स्थित बांग्लादेशी एन्क्लेव गयीं. बांग्लादेश के किसी प्रधानमंत्री द्वारा पहली बार सड़क के रास्ते भारतीय क्षेत्र से गुजरने के मौके पर भारत सरकार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वोत्तर) और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/21
तेलंगाना मुद्दे को उठाते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि संप्रग सरकार को अनिर्णय की स्थिति समाप्त करते हुए संसद के शीतकालीन सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य के निर्माण के लिए जरूरी विधेयक पेश करना चाहिए. उन्होंने संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने वादों से पीछे हट रही है और क्षेत्र को समस्याओं में ढकेल रही है.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/21
बहुप्रतीक्षित ‘नम्मा मेट्रो’ सेवा वाणिज्यिक परिचालन के लिए तैयार है और गुरुवार को इसका उद्घाटन होगा. इससे सूचना प्राद्योगिकी के केंद्र बन चुके बैंगलोर  शहर में यातायात की भीड़-भाड़ कम होगी. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ और रेल मंत्री दीनेश त्रिवेदी कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा की मौजूदगी में मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/21

ब्‍लैकबेरी अब उपभोक्‍ताओं को 5000 रुपये तक के एप्‍लीकेशन को फ्री डाउनलोड करने की सुविधा दे रही है.

Advertisement
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/21
टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच गुरुवार को मोहाली में होने जा रहा है. तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिये क्यूरेटर दलजीत सिंह ने मोहाली में पारंपरिक तेज और उछालभरी पिच तैयार की है.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/21
इस्राइलियों और फिलिस्‍तीनियां ने कैदियों की अदला-बदली के पहले दौर के सफल समापन पर खुशियां मनायी. फिलिस्‍तीन ने जहां एकमात्र इस्राइली कैदी को रिहा किया, वहीं इस्राइल ने 477 फलस्तीनी कैदियों को आजाद किया.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/21
केन्द्रीय मानव संसाधन और दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि देश में सर्जरी की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सर्जरी के पाठ्यक्रम में आमूल चूल परिवर्तन किया जा रहा है. सिब्बल बुधवार को फरीदाबाद स्थित एशियन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में नवगठित कालेज आफ सर्जन आफ इंडिया के शुभारंभ समारोह में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/21
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में एकतरफा सैनिक कार्रवाई करने से पहले उसे ‘‘दस बार’’ सोचना होगा. ‘दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने कयानी के हवाले से कहा, ‘‘अमेरिका ऐसा कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे दस बार सोचना होगा, क्योंकि पाकिस्तान इराक या अफगानिस्तान नहीं है.’’
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 14/21
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक तरह से चुनौती देते हुए माओवादियों ने 22 अक्तूबर को जंगलमहल में 24 घंटे के बंद की अपील की है. ममता की ओर से माओवादियों को हथियार छोड़ने के लिए दी गई समयसीमा इसी दिन समाप्त हो रही है.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 15/21
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति पहाड़ी क्षेत्र में एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान रात्रिकालीन अभ्‍यास उड़ान पर था और दुर्घटना के बाद से पायलट का अता-पता नहीं है. वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना शिमला से 400 किलोमीटर दूर चोकांग गांव में बीती रात 8.30 बजे हुई.
Advertisement
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 16/21
रांची के पास नक्सली विरोधी अभियान में लगा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इसमें सवार दो पायलटों और एक तकनीकी अधिकारी की मौत हो गई. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आधुनिक हल्का हेलीकाप्टर (एएलएच) ध्रुव रांची से चाईबासा जा रहा था तभी रास्ते में इसके इंजन में आग लग गई और यह खूंटी के जंगलों में दुर्घटना का शिकार हो गया. उन्होंने कहा कि हेलीकाप्टर में सवार कैप्टन थामस, कैप्टन एसपी सिंह ओर तकनीकी अधिकारी मनोज कुमार सवाईं की इस दुर्घटना में मौत हो गई.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 17/21
वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर केन्द्र पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य में माओवादी समस्या से निबटने के लिए पूरी मदद देगा. मुखर्जी ने ‘इकानोमिक एडिटर्स कांफ्रेंस’ में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) स्थिति से निबटने के लिए काफी सक्षम हैं और जब भी उन्हें मदद की जरूरत पड़ेगी, हम उन्हें (मदद) देंगे.’’
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 18/21
येल विश्‍वविद्यालय में दर्शनशास्‍त्र के प्रोफेसर थॉमस पॉगे के व्‍याख्‍यान को सुनती प्रियंका वाड्रा. यह व्‍याख्‍यान नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 19/21
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि वैश्वीकरण की अवधारण दुनिया में नई नहीं है और यह सैकड़ों सालों से किसी न किसी रूप में मौजूद है और इसके प्रसार की गति में पीढ़ी दर पीढ़ी अंतर आया है. बौद्धिक संगठन ‘राजीव गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कंटेपरेरी स्टडीज’ (आरजीआईसीएस) की स्थापना के 20 साल पूरे होने पर एक व्याख्यान समारोह की अध्यक्षता करते हुए राहुल ने कहा कि वैश्वीकरण एक प्रक्रिया है जो सालों से चल रही है और केवल इसकी गति में अंतर आया है.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 20/21
एचडीएफसी बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के बेहतर तिमाही नतीजों के बल पर बुधवार को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 337 अंक की जोरदार छलांग लगाई और यह चार सप्ताह के उच्च स्तर 17,085.34 अंक पर पहुंच गया. विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई.
19 अक्टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 21/21
शाहरुख खान रिलीज को तैयार अपनी ताजातरीन फिल्म रा.वन के प्रचार के लिए तूफानी विपणन रणनीति अपना रहे हैं. इसी सिलसिले में दिल्‍ली आए शाहरुख ने मेट्रो में भी सफर का आनंद उठाया. 25 ब्रांडों के साथ गठजोड़ करने के अलावा अपनी फिल्म के लिए वह हरसंभव मंच का उपयोग कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement