राजस्थान मुस्लिम फोरम ने केन्द्र सरकार से अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है. राजस्थान मुस्लिम फोरम के अध्यक्ष करी मोइनुद्दीन की अध्यक्षता में मुस्लिम मुसाफिर खाने में आयोजित सभा में इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में मांग की गई कि ढहाये गये ढांचे से सम्बधित सभी मामलों की सुनवाई एक ही स्थान पर कराई जाये और इस सम्बध में साम्प्रदायिक वैमनस्य पैदा करने वाले एवं भड़काऊ बयानबाजी पर रोक लगाई जाये.
बाबरी मस्जिद विध्वंस की तस्वीरें