अंबाला के पास साहा रोड पर स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से स्कूल बस के ड्राइवर समेत 11 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है.
इन बच्चों की उम्र पांच से आठ साल के बीच है. बीस बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है जिसमें से छह बच्चों की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है. इनमें से चार बच्चें को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. घायलों को अंबाला छावनी और शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक हादसा कोहरे की वजह से हुआ है. स्कूल बस शहर के अर्जुन देव पब्लिक स्कूल की थी जो बच्चें को लेकर स्कूल जा रही थी लेकिन साहा रोड पर हादसा हो गया. हादसे में मारे गए बच्चे पांच से आठ साल के हैं. उधर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया है और स्पेशल जांच के आदेश जारी कर दिए है.
शंघाई की एक अदालत में बुरे बर्ताव के कारण एक भारतीय राजनयिक बेहोश हो गए और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया_ भारत सरकार ने इसको लेकर चीन के अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या सोमवार को 17 पहुंच गई. साथ ही जिले में जहरीली शराब पीने की एक ताजा घटना में 15 लोग बीमार हो गए हैं.
टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि चुनाव वाले पांच राज्यों में अन्ना हजारे का प्रस्तावित अभियान पूरी तरह उनकी सेहत पर निर्भर करता है. केजरीवाल ने हजारे का हालचाल पूछने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह पूरी तरह उनकी सेहत और डॉक्टरों के सुझाव पर निर्भर करता है.
असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक वाहन से एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया गया. आईईडी का वजन लगभग पांच किलोग्राम है और यह एक पॉलीथीन में लिपटा हुआ था, जिसे जिले के चाबुआ कस्बे में टाटा विंगर वाहन के अंदर एक रखे एक थले से बरामद किया गया.
उत्तर भारत के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली और दिन के न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई. इससे पहले कल नववर्ष की शुरूआत बारिश के साथ हुई थी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश की मीडिया पर बाहर से नियंत्रण नहीं थोपा जाएगा. प्रधानमंत्री के मुताबिक देश की मीडिया अपनी अंदरूनी समस्याएं सुलझाने में खुद सक्षम है.
राजस्थान में सियासी भूचला लाने वाले भंवरी देवी मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी सहीराम को जोधपुर में सीबीआई की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया. गिरफ्तारी के बाद से रिमांड पर चल रहे प्रकरण के मास्टरमाइंड सहीराम ने पूछताछ के दौरान सीबीआई को महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
पूरी कश्मीर घाटी के न्यूनतम तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है हालांकि लेह शहर अभी भी कंपकपाती हुयी ठंड का सामना कर रहा है और यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 17.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लेह शहर के दूर-दराज वाले लद्दाख इलाके में पिछली रात की तुलना में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया में हैं और इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
उत्तर भारत के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली और दिन के न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई. इससे पहले कल नववर्ष की शुरूआत बारिश के साथ हुई थी.
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पिछले दिन के मुकाबले यह तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है,