पाकिस्तान में शुक्रवार शाम कराची से इस्लामाबाद जा रहा एक यात्री विमान रावलपिंडी के चकलाला हवाई ठिकाने के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
विमान में 127 यात्री सवार थे. इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई है.
विमान ने शाम पांच बजे कराची से उड़ान भरी थी और इसे शाम 6.40 बजे इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन इससे पहले विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
समाजसेवी अन्ना हजारे और बाबा रामदेव ने शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनलोकपाल बिल और काले धन के मुद्दे पर वे दोनों एक साथ हैं, और जनता को भी उनका साथ देना होगा.
अन्ना ने कहा कि वह 1 मई से शिरडी से अपना आंदोलन शुरू करेंगे और अगस्त में सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी, तथा यह आंदोलन वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा.
बसपा सरकार में हुए घोटालों की जांच होगी और दोषी जेल जाएंगे. इस खबर से पूर्व मुख्यमंत्री घबरा गई हैं और बौखलाकर बयानबाजी कर रही हैं. यह कहना है कि सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव का.
‘कृपा’ के जरिये लोगों की मुसीबतें खत्म करने का दावा करने वाले निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. झारखंड हाई कोर्ट में निर्मल बाबा के खिलाफ जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है.
टाट्रा ट्रक घोटाले के आरोपों की जांच में जुटी सीबीआई ने शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह का बयान दर्ज किया. जनरल ने आरोप लगाया था कि उन्हें इस सौदे के लिए 14 करोड़ रुपये की घूस की पेशकश की गई थी.
वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने स्वीकार किया कि आर्थिक सुधारों की रफ्तार धीमी पड़ी है और 2014 के आम चुनाव से पहले प्रमुख सुधारों को आगे बढ़ाना मुश्किल होगा.