अन्ना हजारे ने कहा है कि लोकपाल पर सरकार की नीयत साफ नहीं है. भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे अन्ना हजारे ने मंगलवार को रालेगण सिद्धि से केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि लोकपाल विधेयक पर उसने बेईमानी की और उसकी नीयत साफ नहीं है, इसलिए वह 27 दिसम्बर से तीन दिन का अनशन शुरू करने का ऐलान करते हैं.
सिटीजन्स चार्टर विधेयक पर विरोध दर्ज कराते हुए हजारे ने कहा कि सरकार ने देश की जनता के साथ धोखा किया है और वह पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में सरकार के खिलाफ प्रचार की अपनी योजना पर आगे बढ़ेंगे.
घने कोहरे के कारण दिल्लीवासियों ने मंगलवार को सुबह के समय भारी ठंड महसूस की. रात के तापमान में भारी गिरावट आई और वह सामान्य स्तर से काफी नीचे चला गया। घने कोहरे के चलते कई इलाकों में दृश्यता काफी कम हो गई. दिन चढने के बाद भी सूरज देवता का कहीं अता-पता नहीं चल रहा था, वहीं कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान के कल भी छह डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जतायी गयी है. मौसम विभाग ने बुधवार सुबह भी घना कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. पिछले कुछ दिनों से पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अब तक इस मौसम में सबसे न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस 16 दिसंबर को दर्ज किया गया था.
रूस में कुछ तत्वों द्वारा भगवत गीता पर प्रतिबंध लगाए जाने के प्रयासों के खिलाफ संसद के दोनों सदनों में विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने समवेत स्वरों में भर्त्सना की. इस मुद्दे पर संसद एवं जनभावनाओं से सहमति जताते हुए सरकार ने रूस की घटना को ‘बेहूदा हरकत’ करार दिया और कहा कि यह मुद्दा रूस के समक्ष उच्च स्तर पर उठाया गया है. उधर विश्व हिन्दू परिषद ने भी चेतावनी दी कि अगर साइबेरिया की अदालत द्वारा श्रीमद भगवद गीता पर किसी तरह का प्रतिबंध लगाया जाता है तो देशभर में रूस के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक बयान में इस मामले को तुरंत वापस लेने की मांग की.
लोकसभा में 20 दिसंबर को नया लोकपाल विधेयक और संविधान संशोधन विधेयक पेश करने की सरकार की योजना है और इसी दिन इन्हें पारित करने की कोशिश की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि दोनों ही विधेयकों को अगले दिन 23 दिसंबर को राज्य सभा में पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सत्र के क्रिसमस के बाद विस्तार की योजना के विरोध के चलते सरकार इस मुद्दे पर जल्दबाजी करने को मजबूर है. बृहस्पतिवार को अगस्त में पेश किया गया लोकपाल विधेयक वापस ले लिया जाएगा.
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार संभालते हुए कहा कि यह एक संवेदनशील मंत्रालय है. सिंह ने यहां राजीव गांधी भवन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. उनके एक सहयोगी ने कहा, ‘मंत्री को लगता है कि उन्हें विषयों को समझने में कुछ दिन लगेंगे और वह इनका अध्ययन करने से पहले इन संवेदनशील विषयों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते.’ 72 वर्षीय अजित सिंह को ऐसे वक्त में मंत्रालय की कमान सौंपी गयी है जब उड्डयन उद्योग उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है और कई बड़ी एयरलाइन्स घाटे का सामना कर रहीं हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए समीकरण तलाश रहे समाजवादी पार्टी के निष्कासित नेता राष्ट्रीय लोकमंच प्रमुख अमर सिंह ने दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के दागी सांसद धनंजय सिंह से मुलाकात की. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि शहर में एक जनसभा को सम्बोधित करने से पहले अमर सिंह अपनी करीबी सहयोगी जयाप्रदा के साथ जौनपुर जिला कारागार गये और गैंगस्टर के तहत निरुद्ध बसपा सांसद धनंजय सिंह से मुलाकात की. हालांकि, इस मुलाकात के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन गिरफ्तारी के वक्त प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर तरह-तरह के आरोप लगाने वाले धनंजय सिंह और अमर सिंह के इस मिलने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. अमर सिंह ने जेल से बाहर आकर संवाददाताओं से बातचीत में मायावती पर अवसरवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि साढ़े चार साल तक शासन के दौरान मुख्यमंत्री को धनंजय अपराधी नहीं लगे और चुनाव नजदीक आने पर वह मुजरिम दिखने लगे. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि जब तक अपराध साबित नहीं हो जाए तब तक किसी आरोपी को दोषी नहीं माना जा सकता.
सीबीआई ने न्यायिक हिरासत में बंद बख्रास्त मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा और मलखान सिंह बिश्नोई के दो पुत्रों और पुत्रवधुओं से लम्बी पूछताछ की. गौरतलब है कि गत एक सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नर्स भंवरी देवी प्रकरण में सीबीआई अब तक भंवरी देवी के पति अमर सिंह, परसराम बिश्नोई, राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा समेत पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. परसराम बिश्नोई गिरफ्तार हुए कांग्रेस विधायक मलखान सिंह के भाई हैं.
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए एक शीर्ष एजेंसी के गठन को शीघ्र ही मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जायेगी. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान चिदंबरम ने भाजपा नीत राजग के हंगामे के बीच कहा, ‘राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) के गठन का अंतिम नोट अब सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति के समक्ष है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसपर कोई कोई निर्णय किया जायेगा.’ राजग सदस्यों के इस्तीफे की मांग के बीच चिदंबरम ने कहा कि प्रस्तावित एनसीटीसी के ढांचे और संरचना के बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है.
दुनिया को शांति और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस से ठीक पहले उनके संदेशों को भजनों (कैरल) के माध्यम से घर घर तक पहुंचाने की प्रथा को विश्व के विभिन्न हिस्सों में ‘गो कैरोलिंग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. दिल्ली स्थित रोमन कैथलिक चर्च के प्रवक्ता फादर डोमेनिक इमैनुअल ने बताया कि क्रिसमस से ठीक पहले 20 दिसंबर के दिन ईसाई धर्मावलंबी रंग बिरंगे कपड़े पहनकर एक दूसरे के घर जाते हैं और भजनों के माध्यम से प्रभु के संदेश का प्रचार प्रसार करते हैं.
उत्तरी और पूर्वी भारत में ठिठुरनभरी ठंड से 15 और लोगों की मौत के साथ ही इस सर्दी में अबतक 61 लोग काल कवलित हो गए हैं और कोहरे की वजह से कई इलाकों में सड़क एवं रेल यातायात प्रभावित हुआ. उत्तर प्रदेश ठंड की वजह से 15 और लोगों की मौत हुई जबकि बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग मरे. ये हादसे निम्न दृश्यता की वजह से हुई. राष्ट्रीय राजधानी में भी थोड़ा बहुत कोहरा रहा और न्यूनतम तापमान पांच से नीचे जाने के साथ ही सुबह काफी ठंड थी. न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले चार साल में दूसरी बार न्यूनतम तापमान इतना नीचे गया. बिहार में ठंड और कोहरे के चलते स्कूल 25 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं. देशभर में हुई 61 मौतों में 45 उत्तर प्रदेश के मामले हैं. कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी हुई है.
कानपुर में मंगलवार को ऊनी कपड़ों के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए.
धुंध की वजह से कम दृश्यता के कारण नोएडा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के नौ वाहन आपस में टकरा गये. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के पहले परी चौक से नोएडा आने वाले एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 132 में तड़के तीन बजे के करीब एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गयी. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार और ट्रक सड़क पर खड़े रहे. इसके बाद लगभग पांच बजे जब एक्सप्रेस वे पर दृश्यता लगभग शून्य थी, एक के बाद एक वाहन आए ओैर कुछ भी दिखाई नहीं देने के कारण वहां खड़े ट्रक से टकरा गये. मामूली रूप से क्षतिग्रस्त कुछ वाहन तो वहां से चले गए लेकिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त करीब नौ कारें एक्सप्रेस वे पर ट्रक के इर्द-गिर्द खड़ी रहीं जिसे पुलिस ने बाद में हटवाया.
भगवत गीता को ‘उग्रवादी साहित्य’ बता कर रूस के साइबेरिया की एक अदालत में इसे प्रतिबंधित करने संबंधी मामले की संसद में कड़ी भर्त्सना के बाद विदेश मामलों के मंत्री एस एम कृष्णा ने लोकसभा में दिए बयान में कहा कि सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और रूस सरकार के साथ इसे उच्च स्तर पर उठाया गया है. कृष्णा ने कहा कि रूस की स्थानीय अदालत में भगवत गीता के बारे में की गयी यह शिकायत किसी अज्ञानी या भटके हुए निहित स्वार्थो से प्रेरित व्यक्तियों द्वारा किया गया काम लगता है.’ उन्होंने कहा, हालांकि यह शिकायत पूरी तरह निर्थक है, फिर भी हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और भारतीय दूतावास इस कानूनी मामले का गहरी नजर रखे हुए है.
लापता नर्स भंवरी देवी मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को पार्टी से तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया. पार्टी प्रवक्ता सत्येन्द्रसिंह राघव ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. चन्द्रभान ने बिश्नोई को निलम्बित करने का आदेश दिया. गौरतलब है कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने भंवरी देवी प्रकरण में लूणी से विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को सोमवार को गिरफ्तार किया था. मलखान सिंह 28 दिसम्बर तक सीबीआई की हिरासत में हैं.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य के पुनर्गठन सम्बन्धी प्रस्ताव पर केन्द्र द्वारा भेजे गये पत्र को संविधान द्वारा राज्यों के पुनर्गठन के विषय में निर्धारित प्रक्रिया के प्रति ‘उल्लंघनकारी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार विधानमंडल के प्रस्ताव की उपेक्षा करके इस मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जामनगर में एक दिन का ‘सद्भावना उपवास’ किया. उपवास के दौरान मोदी एक छोटी बच्ची से कुछ बातें करते हुए. मोदी ऐसा ही उपवास 22 दिसंबर को जूनागढ में और 26 दिसंबर को राजकोट में करेंगे. मोदी के इस उपवास के जवाब में कांग्रेस भी तीनों स्थानों पर उपवास आयोजित कर रही है.
रणवीर कपूर से ब्रेक-अप के बाद एक बार फिर उसके साथ काम करने जा रहीं दीपिका पादुकोण काफी उत्साहित हैं. दीपिका और रणवीर ‘ये जवानी है दीवानी’ में एक साथ रूपहले पर्दे पर दिखाई देंगे. साल 2008 में फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ के सेट पर मिले रणबीर और दीपिका के बीच करीब एक वर्ष तक मधुर संबंध रहे. इसके बाद दोनो एक दूसरे से अलग हो गए. ऐसा दावा किया गया कि रणवीर ने दीपिका को धोखा दिया.
सुखोई विमान और युद्धक टैंक के बाद राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने देश के भारी भरकम नौसैनिक बेड़े की समीक्षा के लिए पहली बार एक युद्धपोत की सवारी की. प्रतिष्ठित समुद्री कमांडो से लैस नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस सुभद्रा पर सवार 77 साल की राष्ट्रपति ने ‘10वें राष्ट्रपति नौसैनिक बेड़े की समीक्षा’ के तहत 81 जहाजों और 44 विमानों के बेड़े की समीक्षा की.
दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी को श्रृद्धांजलि देते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि बतौर प्रशासक पटौदी की सेवाओं का पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया. चैपल ने कहा, ‘पटौदी की सेवाओं का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया. उन्हें खेल का जबर्दस्त ज्ञान था और वह क्रिकेट को बहुत कुछ दे सकते थे. आईपीएल में उन्होंने कुछ भूमिका निभाई और मैच रैफरी भी रहे. लेकिन बतौर खिलाड़ी उनके अपार अनुभव को देखते हुए उनका और इस्तेमाल किया जा सकता था.’ पटौदी का इस साल 22 सितंबर को इंतकाल हो गया था. उन्होंने 46 टेस्ट में 2793 रन बनाये और नौ मैचों में टीम को जीत दिलाई. चैपल ने पटौदी को दिलचस्प और विचारशील व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा,‘वह अधिक बोलते नहीं थे लेकिन जो भी कहते थे, वह दिमाग में लंबे समय तक रहता था.’ उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि जब पटौदी से बल्ले बदलने के राज के बारे में पूछा गया तो कैसे पटौदी ने बेबाकी से उन्हें बताया था कि वह क्रिकेट किट नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा,‘पटौदी ने मुझे बताया कि दौरे के लिये उनके बैग में स्वेटर, जंपर, एक जोड़ी मेाजे ही होते हैं.’
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 204.26 अंकों की गिरावट के साथ 15,175.08 पर और निफ्टी 68.90 अंकों की गिरावट के साथ 4,544.20 पर बंद हुआ. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56.78 अंकों की तेजी के साथ 15,436.12 पर खुला. सेंसेक्स ने 15,448.13 के ऊपरी और 15,135.86 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जयप्रकाश एसोसिएट्स (7.26 फीसदी), टाटा स्टील (5.27 फीसदी), टाटा पावर (5.23 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (5.16 फीसदी) और एलएंडटी (5.14 फीसदी).