जबरदस्त बर्फबारी ने घाटी का रास्ता रोक रखा है. पिछले कई दिनों से जोरदार बर्फबारी हो रही है और जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद है. जवाहर सुरंग के पास 3 फीट से ज्यादा मोटी बर्फ जमी है. सेना लगातार बर्फ हटाने की कोशिश में जुटी है, लेकिन हर कोशिश नाकाम हो रही है.
मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने कहा है कि कंपनी पर कोई टैक्स नहीं बनता है. इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने वोडाफोन से 12000 करोड़ रुपए के टैक्स की मांग की थी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है.
सेना प्रमख वीके सिंह की जन्मतिथि विवाद को लेकर जो जनहित याचिका दाखिल की गई थी, सुप्रीम कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. याचिका दायर की थी रोहतक के ग्रेनेडियर एसोसिएशन ने. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उम्र विवाद को लेकर पीआईएल पर सुनवाई नहीं की जा सकती.
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और नेता कीर्ति आजाद ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का ठीकरा सीनियर खिलाड़ियों के सिर फोड़ते हुए उन्हें टीम से बाहर करने का सुझाव दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता और टेनिस स्टार महेश भूपति के घर गूंजी किलकारी. लारा दत्ता ने शुक्रवार को एक नन्ही सी बच्ची को जन्म दिया है. पिता महेश भूपति ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तराखंड के रुद्रपुर से चुनाव प्रचार का आगाज किया. अपनी रैली में पीएम ने केंद्र की तारीफ की और लोगों के सामने केंद्र की उपलब्धियां गिनाई. पीएम की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पीएम ने लोगों से अपील की वो सोच-समझकर अपना वोट दें.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधरा में शुक्रवार को सद्भावना उपवास किया. लोग इस इंतजार में थे कि शायद मोदी गोधरा दंगे के लिए माफी मांगें, लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने उल्टा बैगर नाम लिए उन लोगों पर धर्म की राजनीति करने का इल्जाम मढ़ दिया, जो उन पर दंगों पर इल्जाम लगाते हैं.
कभी कंप्यूटर के धुर विरोधी रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अब कंप्यूटर को राजनीतिक हथियार बनाया है. सपा के घोषणापत्र के मुताबिक चुनाव जीतने पर उनकी सरकार 12वीं पास छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और 10वीं पास छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटेगी.
बुंदेलखंड के चुनावी दौरे पर निकले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने एक बार फिर मायावती और मुलायम सिंह यादव पर जमकर निशाना साधा. बांदा में अपनी रैली में राहुल ने कहा कि केंद्र ने बुंदेलखंड के लोगों के लिए 8000 करोड़ रुपए भेजे, लेकिन लोगों तक एक भी पैसा नहीं पहुंचा.
समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में पार्टी ने यूपी की जनता से वादा किया है कि अगर विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश के बच्चों को 8वीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
जयपुर में शुक्रवार से शुरू हो गया है अंतरराष्ट्रीय लिटरेचर फेस्टीवल. दिग्गी पैलेस में शुरू हुए इस फेस्टीवल में विवादस्पद लेखक सलमान रश्दी को भी आना था जिसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ था. हालांकि रश्दी इस फेस्टीवल में शरीक नहीं हो रहे हैं.
अन्ना हजारे पक्ष ने पांच राज्यों में आसन्न चुनाव के संदर्भ में अपनी प्रचार पुस्तिका जारी की, जिसमें कांग्रेस पर लोकपाल मुद्दे पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया गया है.
इटली में डूबे कोस्टा कोन्कार्डिया में बचे भारतीयों का पहला जत्था शुक्रवार को वतन लौट आया. घर लौटने पर जहां उनके घर वाले आंसू नहीं रोक सके, वहीं इन लोगों ने उस खौफनाक मंजर को याद किया.
यूपी की चुनावी जंग में बीजेपी की तरफ से उमा भारती एक खास भूमिका निभा रही हैं. वे लगातार कांग्रेस और खासकर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साध रही हैं.