लगभग दो महीने आराम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तरोताजा होकर श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को महिंदा राजपक्षा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में उतरेगी.
सीजन के पहले मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया नए सीजन की शुरुआत शानदार ढंग से करना चाहेगी, जबकि श्रीलंका की कोशिश भी अपने विजय अभियान को जारी रखने की होगी.
'आउटलुक' पत्रिका के नये अंक में बराक ओबामा के कामकाज का जायजा लेते हुए उन्हें अंडरअचीवर घोषित किया है. पत्रिका के नये अंक के कवर पर उसी तरीके से बराक ओबामा को दिखाया गया है जैसा कि मनमोहन सिंह का टाइम मैगजीन पर दिखाया गया था.
मुंबई में रेव पार्टी के दौरान पकड़े गए क्रिकेटर राहुल शर्मा और परनेल का ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस टेस्ट के बाद दोनों क्रिकेटरों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. राहुल शर्मा फिलहाल टीम इंडिया में सदस्य के रूप में श्रीलंका के दौरे पर हैं. रेव पार्टी पर छापे के बाद राहुल शर्मा ने दावा किया था कि उन्होंने ड्रग्स नहीं लिया है.
मुंबई में वेस्टर्न लाइन के हड़ताल पर गए करीब 434 मोटरमैन अब काम पर लौटने लगे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लोकल ट्रेन सेवा धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी. शाम के वक्त ज्यादातर यात्री अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौटने के लिए स्टेशनों पर जमा रहे, जबकि ट्रेनें कम ही चल रही थीं. ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गईं.
उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जसवंत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा गठबंधन के संयोजक शरद यादव की मौजूदगी में शुक्रवार को नामांकन किया.
बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीबीआई कोर्ट में पेश न होने पर बालकृष्ण के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इस वारंट पर कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने बालकृष्ण को हरिद्वार से हिरासत में ले लिया है. योगगुरु बाबा रामदेव ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बालकृष्ण की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई का दुरुपयोग किया गया.
'आशीर्वाद', बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का आशियाना रहा है. पर अब यही घरौंदा कानूनी पचड़ों में फंस गया है. मामला उठाया है अनीता आडवाणी ने. अनीता की मानें तो काका और अनीता पिछले आठ सालों से साथ थे. अनीता उन्हीं के साथ आशीर्वाद में रहती थी. लेकिन जब से राजेश खन्ना की तबीयत ज्यादा खराब हुई उन्हें घर से बेदखल करने की कवायद शुरू कर दी गई. इसी के चलते अनीता आडवाणी ने धारा 19 के तहत खन्ना परिवार को नोटिस भेज दिया है.
डेरा सच्चा सौदा के गुरु राम रहीम और विवादों का बड़ा ही पुराना और गहरा रिश्ता रहा है. कभी उनपर बलात्कार का आरोप लगा तो कभी हत्या और हत्या की कोशिश का. हालांकि कई मामले खारिज हो चुके हैं, लेकिन इस बार डेरा सच्चा सौदा पर आरोप लगा है 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का.
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी 'स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड' (सेल) के 10.82 प्रतिशत हिस्सा बेचने का फैसला किया है. इससे सरकारी खजाने में चार हजार करोड़ से अधिक राशि आने की सम्भावना है.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बेवजह विवाद फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनसीपी यूपीए की सबसे जिम्मेदार सदस्य है और रहेगी. पटेल ने कहा कि हम गठबंधन में बने हुए हैं और बने रहेंगे.
मुंबई से 120 किलोमीटर दूर कसारा में लोकल ट्रेन और विदर्भ एक्सप्रेस में जोरदार टक्कर हो गई है. इस हादसे में 1 की मौत हुई है जबकि 14 लोग घायल हो.
राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे के बाद अब अटकलें हैं कि केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी जबकि सुशील कुमार शिंदे के गृह मंत्री बनने की अटकलें भी जोरों पर हैं.