NDA में अभी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच नीतीश कुमार का एक नया बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चाहते थे कि नरेंद्र मोदी राजधर्म का पालन करें और अपने पद से इस्तीफा दें. नीतीश कुमार ने कहा है कि अटल जी के मंत्रिमंडल में मैं भी शामिल था और अटल जी एक उदारवादी प्रधानमंत्री थे.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहले ही सरगर्मियां तेज थीं अब एनडीए और उनके घटक दल जेडीयू के बीच जंग सी छिड़ गई है. जेडीयू ने यह साफ कर दिया है कि अगर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए नाम आगे किया जाता है, तो वह गठबंधन से खुद को अलग कर लेगा.
जेडीयू प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मेरी पार्टी का नरेंद्र मोदी के साथ नहीं, बीजेपी के साथ समझौता है और यह समझौता सिद्दांतों पर आधारित है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि वह सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 2002 में हुए दंगों को हम नहीं भूले हैं. अगर उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को बर्खास्त कर देते, तो आज भी एनडीए की सरकार होती.
नीतीश द्वारा नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला शुरू किए जाने के बाद बीजेपी कहा है कि पार्टी प्रधानमंत्री का अपना उम्मीदवार पेश करेगी और धर्मनिरपेक्षता पर फतवा जारी करने का अधिकार किसी को नहीं है. बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा, "इस पूरे विवाद का कोई मतलब नहीं है और भाजपा ने पार्टी के बाहर के किसी व्यक्ति को इस तरह का फैसला करने का अधिकार नहीं दिया है.
टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी उसेन बोल्ट और सचिन तेंदुलकर से भी अमीर हैं. फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाने वाले 100 खिलाड़ियों की जो सूची जारी की है, उसमें धोनी 31वें नंबर पर हैं जबकि बोल्ट 63वें और सचिन तेंदुलकर 78वें.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग के सहयोगी दल शिवसेना और भाजपा में बढ़ रही दूरी के बीच दोनों में आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है. भाजपा ने वर्षो पुराने अपने सहयोगी शिवसेना पर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस से गुप्त साठगांठ कर ली है. जवाब में शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राजग को पहले अपना घर सुधारना चाहिए बाद में कुछ कहना चाहिए.
राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर जारी बहस अब NDA के लिए जी का जंजाल बन गया है. बात राष्ट्रपति की उम्मीदवारी से आगे बढ़ चुकी है और अब लोकसभा चुनाव 2014 के लिए पहले से ही किसी सेक्यूलर उम्मीदवार का नाम घोषित किए जाने की मांग एनडीए के घटक दलों के भीतर होने लगी है.
राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने की बात को खारिज करते हुए पीए संगमा ने आज एनसीपी से इस्तीफा दे दिया. पार्टी प्रमुख शरद पवार ने संगमा का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. पवार समेत एनसीपी के सभी बड़े नेता संगमा को चुनाव से पीछे हटने की अपील कर रहे थे.
महेश भूपति ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वह लिएंडर पेस के साथ लंदन ओलम्पिक के लिए पुरुष युगल जोड़ी नहीं बनाएंगे. भूपति का यह बयान केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अजय माकन के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने भारतीय टेनिस से जुड़े विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को ही लंदन ओलम्पिक के लिए टीम चुननी चाहिए.
हत्या की एक वारदात से दहल गई दिल्ली. रोहिणी के सेक्टर 2 में एक प्रेमी ने जो प्रेमिका से हैवानियत दिखाई वो सुनकर कोई भी दहल जाए. प्रेमिका की हत्या की, लाश के तीन टुकड़े किए, हरियाणा ले जाकर लाश को जला आया. पड़ोसी को शक हुआ और उमाकांत नाम का शख्स पकड़ा गया.
प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार की टिप्पणी का मसला धीरे-धीरे और तूल पकड़ रहा है. अब आरएसएस ने नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. मोहन भागवत ने लगे हाथों नीतीश से यह पूछा है कि क्या पहले के प्रधानमंत्री सेकुलर नहीं थे?
मख्दूम शहाबुद्दीन होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री. पाकिस्तान के जियो टीवी के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मखदूम शहाबुद्दीन को पीएम पद के लिए नॉमिनेट किया है. सूत्रों के मुताबिक ये फैसला देर रात राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में यह भी फैसला हुआ कि गुरुवार को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया जाएगा.