scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

देश की 20 सबसे भुतहा जगहें

देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 1/21
भूतों का होना या ना होना हमेशा से एक सवाल रहा है. यह सच है कि हमने उनके अस्तित्‍व को हमेशा नकारा है, लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जिन्‍होंने इस डर का अनुभव किया है. फिल्‍मों की बात छोड़ दें तो असल जीवन में भी ऐसी कई जगहें हैं जहां भूत-प्रेत के होने को लेकर बात होती रही है.
ये देश की 20 ऐसी जगहें हैं, जहां कहानियों के अनुसार भूतों का निवास है. या सीधे तौर पर कहें तो ये ऐसी जगहें हैं जहां जाने से पहले आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 2/21
दमस बीच, गुजरात
किसी समय यह जलती कब्रों का ठिकाना था. कहा जाता है कि आज भी सुबह की सैर के लिए आने वाले लोगों को कई बार यहां चीखने-चिल्‍लाने की आवाज सुनाई देती है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 3/21
अग्रसेन की बावली
दिल्‍ली में कनॉट प्‍लेस के नजदीक इस बावली का निर्माण 14वीं सदी में महराजा अग्रसेन ने करवाया था. यह बावली अब सूखा है, लेकिन कहा जाता है कि किसी समय एक विशेष काले पानी से भरा था, जो लोगों को सम्‍मोहित कर आत्‍महत्‍या के लिए उकसाता था.
Advertisement
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 4/21
जमली-कमली मस्जिद
महरौली पुरातत्‍व परिसर स्थित इस मस्‍िजद में जमली-कमली नाम के दो सूफी संतों की कब्र है. लोगों ने कई बार देर रात यहां अजीबो-गरीब घटनाएं होने की शिकायत की है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 5/21
ताज महल होटल, मुंबई
यहां के बारे में कहा जाता है कि होटल को डिजाइन करने वाले आर्किटेक्‍ट ने होटल के अंदर ही जान दे दी थी, क्‍योंकि होटल उसके डिजाइन के अनुरूप नहीं बना था. लोगों ने कई बार शिकायत की है कि होटल के कॉरिडोर में आज भी उस आर्किटेक्‍ट की रूह भटकती है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 6/21
लाम्‍बी देहर माइन, मसूरी
मसूरी के बाहरी इलाके में स्थित इस माइन के साथ 1990 के दशक में एक अप्रिय घटना घटी. एक हादसे में इसमें काम कर रहे 50 हजार से ज्‍यादा मजदूरों की मौत हो गई. तब से यह माइन बदहाल है और इसका दृश्‍य काफी भयावह है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 7/21
ग्रैंड पैराडी टावर्स, मुंबई
यह मुंबई की सबसे मशहूर भुतहा जगह है. माना जाता है कि यहां कई लोगों ने आत्‍महत्‍या की है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 8/21
डी'सूजा चॉल, मुंबई
महिम इलाके में स्थित इस चॉल के बीच में एक कुंआ है. कहा जाता है कि एक बार एक औरत कुंए से पानी लेने गई थी, लेकिन हादसे में कुंए में गिरने से उसकी मौत हो गई. तब से लोग इस कुंए के आस-पास जाने से कतराते हैं.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 9/21
सुरंग-33, शिमला
इस सुरंग के बारे में कहा जाता है कि इसमें एक अंग्रेज इंजीनियर की रूह भटकती है. हालांकि इस रूह को फ्रेंडली माना जाता है.
Advertisement
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 10/21
लोथियन कब्रिस्‍तान, दिल्‍ली
यह कब्रिस्‍तान 200 साल से अधिक पुराना है. 1857 के विद्रोह के दौरान इसमें कई लोगों की कब्र बनाई गई. माना जाता है कि इसमें एक अंग्रेज सैनिक सर निकोलस की रूह भटकती है, जो एक भारतीय महिला से प्रेम करता था.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 11/21
शनिवरवदा फोर्ट, पुणे
इस फोर्ट में एक 13 साल के राजकुमार को क्रूरता से मारे जाने की कहानी खूब प्रचलित है. कहा जाता है कि देर रात और खासकर पूर्णिमा की रात को यहां उस छोटे राजकुमार की सिसकियां और आवाज सुनाई देती है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 12/21
सवॉय होटल, मसूरी
वर्ष 1910 में इस होटल में एक महिला की विचित्र स्थितियों में मौत हो गई थी. माना जाता है कि तब से उसकी आत्‍मा इस होटल में अपने गुनहगार की तलाश कर रही है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 13/21
रामोजी फिल्‍म सिटी, हैदराबाद
इस फिल्‍म सिटी का निर्माण उस जगह पर हुआ है, जहां इतिहास में कभी क्रूर युद्ध हुआ था. इस युद्धभूमि में कई लाशें गिरी थीं. कई बार इस फिल्‍मसिटी में अचंभित कर देने वाली अप्रिय घटनाओं की शिकायत की गई है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 14/21
मालचा महल, दिल्‍ली
इस महल में अवध घराने की बेगम विलायत महल रहती थीं. उन्‍होंने बाद में आत्‍महत्‍या कर ली थी. कहा जाता है कि इस महल में उनकी रूह भटकती है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 15/21
जीपी ब्‍लॉक, मेरठ
यूपी के मेरठ में जीपी ब्‍लॉक स्थित एक घर को कई लड़के-लड़कियों के भूत का निवास स्‍थल बताया जाता है.
Advertisement
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 16/21
फिरोज शाह कोटला, दिल्‍ली
यहां कई लोगों ने आत्‍महत्‍या की है. लोगों का कहना है कि इस स्‍थान पर भूतों का निवास है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 17/21
डाउ हिल, पश्‍चिम बंगाल
कुर्शियांग स्थित इस पहाड़ी पर घने जंगलों में जाने से लोग कतराते हैं. इस जंगल में कई लोगों ने आत्‍महत्‍या की है. जंगल में आस पास हड्डियां बिखरी पड़ी रहती हैं इस कारण भी लोगों के लिए यह जंगल डराने वाला है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 18/21
दिल्‍ली कैंट
इस जगह की जो कहानी सबसे ज्‍यादा प्रचलित है वह यह है कि यहां से गुजरने वाले राहगीर से उजले कपड़ों वाली एक महिला लिफ्ट मांगती है. यदि आप अपनी गाड़ी नहीं रोकते हैं तो वह औरत गाड़ी के साथ दौड़ने लगती है. लोगों का कहना है कि कई बार दौड़ते हुए वह कार की बोनट पर बैठ जाती है, जिस कारण दुर्घटना हो जाती है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 19/21
बृज राज भवन पैलेस, कोटा (राजस्‍थान)
इस राजभवन में मेजर बर्टन नाम का भूत रहता है. हालांकि वह किसी को कोई क्षति नहीं पहुंचाता है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 20/21
भानगढ़ फोर्ट, राजस्‍थान
इसका निर्माण 1613 में राजा माधो सिंह के द्वारा किया गया था. निर्माण के बाद ही इसे तबाह कर दिया गया था. कहा जाता है कि इस पर किसी तांत्रिक का श्राप है, जिस कारण यदि कोई यहां शाम के बाद ठहरता है तो उसकी मौत हो जाती है. यहां तक कि भारतीय पुरातत्‍व विभाग ने भी सूर्यास्‍त के बाद यहां ठहरने पर रोक लगा दी है.
देश की 20 सबसे भुतहा जगहें
  • 21/21
राज किरण होटल, मुंबई
इस होटल के एक कमरे को असाधारण गतिविधियों का केंद्र माना गया है. कई बार उस कमरे में ठहरने वाले व्‍यक्ति को देर रात अकारण टहलते हुए देखा गया है. पूछने पर पता चलता है कि कोई ताकत उससे ऐसा करवाती है. पीडि़त व्‍यक्ति यह भी कहता है कि इस दौरान उसे अपने पैर पर नीली रोशनी दिखाई देती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement