दिल्ली की एक अदालत सात दिसंबर को पूर्व राजनयिक माधुरी गुप्ता के खिलाफ आरोप तय करने के संबंध में अपना आदेश सुनाएगी. उनपर पाकिस्तान में पदस्थापित रहने के दौरान आईएसआई एजेंट को संवेदनशील सूचना सौंपने का आरोप है.
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी 40 दिन की अपनी जनचेतना यात्रा के अंतिम दौर में राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है, इस लड़ाई के अंजाम पर पंहुचने तक यह जारी रहेगी: आडवाणी.
आडवाणी ने कहा कि जो प्रधानमंत्री कांग्रेस नीत सरकार की साख हुआ करते थे, भ्रष्टाचार के कारण ये साख मिट्टी में मिल गयी है.
आडवाणी ने राजग के सभी सांसदों से आग्रह किया कि वे लोकसभा अध्यक्ष या राज्यसभा के सभापति को लिखकर दें कि उनका विदेश में कोई अवैध खाता या अवैध संपत्ति नहीं है.
सुशासन और स्वच्छ राजनीति’ के मुद्दे पर 11 अक्तूबर को जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली बिहार के सिताबदियारा से शुरू आडवाणी की यह यात्रा 22 राज्यों और पांच केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए सात हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर रविवार दोपहर ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर पहुंची.
आडवाणी ने कहा, ‘यह यात्रा खत्म हुई है लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग पूरी नहीं हुई है. देश को संतोष मिलने तक यह जंग जारी रहेगी. सुबह जब मैं गाजियाबाद से चला था तो कोहरा था जो मौसम के कारण छंट भी गया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘इस बात का खेद है कि बार-बार सवाल उठाये जाने के बावजूद सरकार ने कालेधन के मुद्दे पर अब तक कोई ठोस वक्तव्य नहीं दिया. फ्रांस की सरकार से भारत को 700 ऐसे लोगों के नाम मिले हैं, जिनका विदेशी बैंकों में कालाधन जमा है, लेकिन इन नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा.
उन्होंने कहा, ‘व्हिसलब्लोअरों की भूमिका निभाने वाले हमारी पार्टी के इन सदस्यों को जेल भेज दिये जाने की घटना ने मुझे इस यात्रा के लिये प्रेरित किया था। मुझे खुशी है कि यात्रा के समापन मौके पर उसी मुद्दे का दिल्ली उच्च न्यायालय ने समाधान कर दिया है.’ आडवाणी ने कहा कि अदालत ने माना कि ये लोग पर्दाफाश कर रहे थे और इनके खिलाफ प्रथम दृष्टया सबूत नहीं हैं.
मुंबई पर 26/11 को हुए हमले की तीसरी बरसी से पहले हमले के शहीदों और मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिये एक शांति मार्च का आयोजन हुआ. उजला कपड़ा पहने हुए सैकड़ों लोग मार्च में शामिल हुए. होटल ट्राईडेंट के सामने नरीमन प्वाइंट से शुरू हुआ मार्च हमला प्रभावित स्थल होते हुए प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर तक गया जिसमें बॉलीवुड के गायक सोनू निगम, अभिनेता सुनील शेट्टी और पहलवान खली ने हिस्सा लिया.
तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच जारी वाकयुद्ध के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने अपने इस बयान का बचाव किया कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृति) नहीं लिया है और कहा कि पार्टी राज्य के मामलों में अपने मन की बात रखते रहेंगे.
मुख्यमंत्री मायावती के खासे करीब रहे पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा सरकार के वरिष्ठ मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी एवं कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह तथा प्रमुख सचिव गृह कुंवर फतेहबहादुर से जीवन को खतरा होने के आरोप और भाजपा एवं सपा द्वारा सरकार के विरद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की तैयारी के बीच सोमवार से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधान मण्डल का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम का असली रंग आज देखने को मिला. घने कोहरे की चादर के साथ दिल्ली एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. सुबह 9 बजे के आसपास धूप के दर्शन हुए.
भारत और सिंगापुर के मजबूत संबंधों के प्रतीक के तौर पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा का यहां अनावरण किया गया. इसका अनावरण आधिकारिक दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया.