सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके गांव रालेगण सिद्धि की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हजारे के सहयोगी वकील श्याम असावा ने बताया कि गांधीवादी कार्यकर्ता की सुरक्षा के लिए पुलिस के चार सब इंस्पेक्टर और सात कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. हजारे को पहले से जैड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.
यूनान की संसद को नए मितव्ययिता विधेयक को पारित करने से रोकने के लिए श्रमिक संगठनों के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन हजारों लोग सड़कों पर उतरे. देश की संसद के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के भी झड़प हुई.
बैंगलोर में मेट्रो रेल का सपना गुरुवार को साकार हो गया. सात किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल मार्ग का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हुआ. साथ ही केंद्र ने शहर में दूसरे चरण के 72 किलोमीटर मेट्रो रेल मार्ग के लिये 23,800 करोड़ रुपये की मदद का आश्वासन दिया है.
पहले से ही आंतरिक मतभेद के दौर से गुजर रही टीम अन्ना एक और विवाद से घिर गई. इसकी एक प्रमुख सदस्य किरण बेदी पर छूट का लाभ लेने के बावजूद अपने मेजबान से हवाई टिकटों का पूरा किराया लेने का आरोप लगा है, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि इससे उन्होंने ‘कोई निजी फायदा’ नहीं उठाया.
पूर्व साथी किरण बेदी पर हमला करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के खिलाफ उन आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपने एनजीओ के लिए धन हासिल करने के लिए अपने वीरता पुरस्कार का दुरुपयोग किया और उनसे तब तक भ्रष्टाचार पर व्याख्यान देना बंद करने को कहा जब तक वह दोषमुक्त नहीं हो जातीं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को एक बार फिर मनमोहन सिंह को 'कमजोर व अनिर्णायक' प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि वह कांग्रेस आलाकमान की सहमति के बिना एक भी फैसला नहीं ले सकते.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सद्भावना अभियान के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को नवसारी में एक दिन का उपवास रखा. दूसरी तरफ, इस उपवास का विरोध जताते हुए सार्वजनिक धन के दुरुपयोग मामले पर कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री तुषार चौधरी ने भी उपवास रखा.
खबरों के मुताबिक हमले के बाद गद्दाफी और उसके वफादार गलियों में छिप गए थे और इसके बाद विद्रोहियों के साथ शुरू हो गई भारी गोलीबारी.
गद्दाफी की तानाशाही के खिलाफ आठ महीने से जंग लड़ रहे विद्रोहियों ने गद्दाफी के ठिकाने पर धावा बोला था. अल जजीरा के मुताबिक इसी गोलीबारी में गद्दाफी मारा गया.
गद्दाफी के मारे जाने पर लीबिया में जश्न मनाया जा रहा है. विद्रोही हवा में बंदूक लहराकर, हवा में गोलियां दागकर जश्न मना रहे हैं.
हालांकि, गद्दाफी के वफादारों ने विद्रोहिय़ों का सामना करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ घंटे की गोलीबारी के बाद गद्दाफी और वफादारों के पांव उखड़ गए.
दुनिया का सबसे क्रूर तानाशाह कर्नल गद्दाफी मारा गया. अपने ही शहर सिर्ते में विद्रोहियों के हाथों कर्नल गद्दाफी मारा गया. इसी के साथ लीबिया में 42 साल की तानाशाही का खात्मा हो गया.
रांची में सीआरपीएफ के जवान उस स्थान का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां माओवादियों ने विस्फोट को अंजाम दिया था.
बैंगलोर में मेट्रो रेल का सपना गुरुवार को साकार हो गया. सात किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल मार्ग का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हुआ. साथ ही केंद्र ने शहर में दूसरे चरण के 72 किलोमीटर मेट्रो रेल मार्ग के लिये 23,800 करोड़ रुपये की मदद का आश्वासन दिया है.
नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने लोकतंत्र के एक ऐसे नए मॉडल की वकालत की, जिसमें आम लोगों की व्यापक भागीदारी हो. भट्टराई ने इसके साथ ही मार्क्सवादियों पर निशाना साधते हुए उन पर रूढ़िवादी होने का आरोप लगाया.
फिल्म अभिनेत्री ईशा देओल ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दिन हसन चिश्ती की मजार पर गुरुवार को जियारत कर चादर चढाई. ईशा देओल ने अपनी नयी फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ की कामयाबी के लिए सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दिन हसन चिश्ती की मजार पर जियारत की और चादर चढ़ाकर दुआ मांगी.
खाद्य मुद्रास्फीति आठ अक्तूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान उछलकर छह महीने के उच्चतम स्तर 10.60 फीसद पर पहुंच गई. इस दौरान फल एवं सब्जियों की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई. खाद्य मुद्रास्फीति का दबाव बढा़ना कर्ज लेने वालों के अच्छा नहीं है, क्योंकि इस आंकड़े का असर आरबीआई की अगले सप्ताह होने वाली ब्याज दर समीक्षा बैठक पर भी हो सकता है.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के 15 साल पुराने मामले में बैंगलोर की एक विशेष अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुईं. मामले की सुनवाई बंद कमरे में हुई. जयललिता पहली बार सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हुईं हैं.
कांग्रेस महासचिव व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि कल्याणकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते तक पहुंचे, इसके लिए केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड बनाने की योजना शुरू की है.
खाद्य मुद्रास्फीति में तेजी से निवेशकों में ब्याज दर संबंधी चिंताओं के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 148.45 अंक टूटकर 16,936.89 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 175 अंक की गिरावट के साथ 16,911.85 पर खुला. कारोबार के दौरान यह 340 अंक से अधिक या 16,744.99 अंक तक लुढ़क गया. हालांकि बाद में इसमें सुधार आया और अंतत: गिरावट 148 अंक की रही.