scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची

2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 1/14
आमिर खान
फिल्‍म तलाश मेन लीड में आमिर खान की थ्री इडियट्स के बाद दूसरी फिल्‍म है. इससे पहले 2011 में आई धोबी घाट में वह सेकेंड लीड कलाकार के रूप में आए थे. फिल्‍म में आमिर हों तो हिट की पूरी गारंटी है.
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 2/14
अजय देवगन
इस साल अजय ही एकमात्र ऐसे कलाकार हैं जिनकी 2 फिल्‍में 100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का करोबार कर सकी हैं. पहली थी बोल बच्‍चन और उसके बाद आई सन ऑफ सरदार.
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 3/14
अक्षय कुमार
तीनों खान के बाद अक्षय कुमार ही बॉक्‍स ऑफिस के सबसे चहेते हीरो हैं और यह बात उन्‍होंने राउडी राठौर में फिर दिखला दिया.
Advertisement
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 4/14

2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 5/14
मनोज वाजपेयी
मनोज की कलाकारी का लोहा लोगों ने कई फिल्‍मों में देखा है. गैंग्‍स ऑफ वासेपुर में एक बार फिर उन्‍होंने इसका प्रदर्शन किया.
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 6/14
नवाजुद्दीन सिद्दकी
इस छोटे से नाम के कलाकार ने बड़े पर्दे पर गैंग्‍स ऑफ वासेपुर-2 में बड़ा धमाल मचाया.
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 7/14

ऋतिक रोशन
ऋतिक विजय दीनानाथ चौहान की फिल्‍म अग्निपथ इस साल की पहली सुपर हिट फिल्‍म थी. यह फिल्‍म पुराने अग्निपथ की रीमेक थी.

2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 8/14
अर्जुन कपूर
बोनी कपूर के लाडले अर्जुन कपूर की पहली फिल्‍म इशकजादे हिट रही और इसी तरीके से एक और फिल्‍मी चिराग का बॉलीवुड में पर्दापण हुआ.
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 9/14
इमरान हाशमी
पहले केवल इमरान हाशमी की फिल्‍मों के गाने ही हिट हुआ करते थे लेकिन अब इस भट्ट कैंप के चहेते ने अपनी डॉयलाग डिलीवरी से फिल्‍मों को भी चलना शुरू कर दिया है. जन्‍नत-2 इसी का एक उदाहरण है.
Advertisement
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 10/14
इरफान खान
पान सिंह तोमर इस साल की पहली ऐसी फिल्‍म थी जिसने समाज के हर तबके को कहीं ना कहीं से छूआ. ये इरफान की अदायगी का जादू है जो हर साल निखरता ही जा रहा है.
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 11/14
रणबीर कपूर
कपूर खानदान के चिराग रणबीर के अभी मिडास टच में चल रहे हैं. बर्फी में गूंगे और बहरे के किरदार में भी वो खूब जमे.
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 12/14
सलमान खान
सलमान अपने फैन के दिल में बसते हैं. उनकी फिल्‍मों के बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी फिल्‍म को 100 करोड़ रुपये तक आसानी से ले जा सकते हैं. ए‍क था टाइगर में फिर उन्‍होंने यह साबित कर दिया.
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 13/14
शाहरुख खान
किंग खान रोमांस करे और लोगों पर जादू ना चले..भला ऐसा भी कभी हुआ है. जब तक है जान में एक बार फिर शाहरुख का जादू चला.
2012 के वो एक्‍टर जिन्‍होंने सिनेमा हॉल तक भीड़ खींची
  • 14/14

आयुष्‍मान खुराना
वो कहते हैं ना फिल्‍म जरा हट के है...फिल्‍म विकी डोन वाकई में हट के फिल्‍म थी. अपनी पहली ही फिल्‍म में आयुष्‍मान ने ना केवल दर्शकों का बल्कि बाक्‍स आफिस का दिल जीत लिया.

Advertisement
Advertisement