scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल

यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 1/12
व्हाइटहाउस ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं. पिछले साल की. तस्वीरों से साफ है कि किस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति का साल बीता. आप भी देखें ये तस्वीरें-
14 जून 2013 को फादर्स डे के दिन व्हाइट हाउस में एक भोज का आयोजन किया गया था. एक लड़का टेबल पर ही सो गया. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देखा तो वे उसके पास चले गए और फोटोग्राफर से कहा कि फोटो लें. वाह ओबामा जी, जवाब नहीं आपका. शरारत का एक भी मौका चूकते नहीं.
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 2/12
20 सितंबर 2013 को फोर्ड कैनसस सिटी स्टांपिंग प्लांट में उन्होंने भाषण दिया. इसके बाद बाहर आए. सामने एक फोर्ड ट्रक था. वे सीधे गए और ड्राइवर की सीट पर जाकर बैठ गए.
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 3/12
14 जून 2013 की ये तस्वीर भी देखिए. राष्ट्रपति के ओवल ऑफिस से रिटायर हुआ कर्मचारी एडम न्युफिल्ड जब जाने लगा तो ओबामा ने उसे फेयरवेल फोटो के लिए बुलाया. ओबामा ने जैसे ही एडम न्युफिल्ड की 6 महीने की बेटी को गोद में उठाया तो वह उनके चेहरे को छूने लगी.
Advertisement
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 4/12
जब छोटे बच्चे पास में होते हैं तो किसी को पता नहीं होता कि ओबामा क्या करेंगे. वे बच्चों के साथ खुद भी बच्चे हो जाते हैं. क्रिसमस के दिन बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा बहुत से लोगों से मिले. इस दौरान ओबामा को एक बच्चा नजर आया तो वे उसे खिलाने लगे.
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 5/12
केवल बराक ही नहीं, मिशेल ओबामा भी अपने पालतू जानवरों से बहुत प्यार करती हैं. यहां मिशेल बो (पालतू) के साथ अपनी ही तस्वीर ले रही हैं.
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 6/12
14 फरवरी 2013 का दिन था. बराक ओबामा एक किंडरगार्टन स्कूल में थे. वे एक क्लासरूम में पहुंचे और बच्चों के साथ मस्ती करने लगे.
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 7/12
रॉबी नोवक, जिसे कि 'किड प्रेजिडेंट' के नाम भी जाना जाता है, अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से मिलने ओवल ऑफिस पहुंचे. ओवल ऑफिस में एक फोन कॉल अटेंड करते रॉबी नोवक. रॉबी नोवक एक बेहद प्रतिभाशाली बच्चा है, जो बड़ों-बड़ों के सामने जब बोलता है तो वे चुप हो जाते हैं.
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 8/12
ये तस्वीर 22 अगस्त 2013 की है. ओबामा जब एक कॉलेज की बस में टूर पर थे तब एक आदमी राष्ट्रपति ओबामा को सेल्यूट करते हुए.
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 9/12
व्हाइट हाउस में क्रिसमस के मौके पर जब ओबामा अपनी पत्नी के साथ लोगों के सामने थे तो हर कोई अपने फोन में इन पलों को कैद कर लेना चाहता था.
Advertisement
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 10/12
ये तस्वीर 24 मई 2013 की है. अमेरिकी राष्ट्रपति के कान में कुछ कह रही हैं टीएमपी मैकनैर. टीएमपी मैकनैर डेनिस मैकनैर की मां हैं. ये तस्वीर तब की है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने एच. आर. 360 को अप्रूव किया था.
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 11/12
बराक ओबामा के साथ सनी है. सनी व्हाइट हाउस का नया पालतू कुत्ता है. पहले ही दिन ओबामा अपने नए पालतू से खूब खेले.
यूं गुजरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का साल
  • 12/12
ये तस्वीर बहुत पुरानी नहीं है. नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि देने के लिए जब दुनिया भर के मुखिया एक जगह जुटे तो अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और डेनमार्क की प्रधानमंत्री हैले थोर्निंग (बीच में) एक सेल्फी (खुद तस्वीर लेना) ले रहे थे. बराक का हैले थोर्निंग के पास जाना मिशेल ओबामा को जरा भी रास नहीं आया और वे गुस्से से भर गईं.

Advertisement
Advertisement