scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2014 में पर्दे के पीछे प्‍यार का स्‍क्रीन प्‍ले करतीं बॉलीवुड की ये रही सबसे पॉपुलर जोड़ि‍यां

2014 में पर्दे के पीछे प्‍यार का स्‍क्रीन प्‍ले करतीं बॉलीवुड की ये रही सबसे पॉपुलर जोड़ि‍यां
  • 1/9
टूटे दि‍ल जुड़ते है यहां. हर कि‍सी को मि‍लता है मनचाहा साथी. दि‍लों का लगा है मेला, तू क्‍यों है फि‍र अकेला? लव अफेयर्स हमेशा से ही बॉलीवुड में पब्‍लि‍सि‍टी स्‍टंट रहे हैं. पर ऐसे भी कई कि‍स्‍से देखे गए हैं जहां प्रेम प्रसंग काफी लंबा चला और कई जोड़ि‍यों का प्‍यार सफल भी हुआ. आइए  नजर डालते हैं साल 2014 की ऐसी ही कुछ जोड़ि‍यों पर :
2014 में पर्दे के पीछे प्‍यार का स्‍क्रीन प्‍ले करतीं बॉलीवुड की ये रही सबसे पॉपुलर जोड़ि‍यां
  • 2/9
सलमाल खान और यूलि‍या वंटुर :
आशि‍कों की लि‍स्‍ट में सलमान हमेशा से ही सबसे ऊपर रहे हैं. हालांकि इस साल बिग बॉस में वीकएंड के वार में उन्‍होंने कहा था,  ''मैं जीवन के ऐसे फेज़ से गुजर रहा हूं, जब मैं अकेला हूं अौर मैं इसका अानंद ले रहा हूं". लेकिन फिर सूत्रों के हवाले से ख़बरें आईं कि सलमान ने अपनी बहन अर्पि‍ता की शादी में सभी लोगों के सामने यूलिया वंटुर को अपनी गर्लफ्रेंड बताया. शादी में मौजूद एक सूत्र ने कहा था, सलमान और यूलिया हमेशा से साथ थे. सलमान को जैक्‍लीन और डेजी श्‍ााह से जोड़ा जा रहा था, लेकिन सच्‍चाई ये है कि सलमान यूलिया से प्‍यार करते हैं. यूलिया भी सलमान के परिवार के साथ काफी सहज हैं".
2014 में पर्दे के पीछे प्‍यार का स्‍क्रीन प्‍ले करतीं बॉलीवुड की ये रही सबसे पॉपुलर जोड़ि‍यां
  • 3/9
रणवीर सिंह और दीपि‍का पादुकोण :
सि‍र्फ अफवाहें हैं या सच, लेकि‍न रणवीर सिंह की नजदीकियां आजकल दीपि‍का के साथ काफी बढ़ रही हैं. दोनों को कई प्रोग्राम में भी देखा गया है और यही नहीं, जब दीपि‍का एक फि‍ल्‍म के सॉन्‍ग की शूटिंग में बि‍जी थी तब रणवीर वहां उनसे मि‍लने पहुंचे और दोनों ने साथ में काफी वक्‍त बि‍ताया.
Advertisement
2014 में पर्दे के पीछे प्‍यार का स्‍क्रीन प्‍ले करतीं बॉलीवुड की ये रही सबसे पॉपुलर जोड़ि‍यां
  • 4/9
नील नीति‍न मुकेश और रि‍चा चड्ढा :
पिछले कई समय से इस जोड़ी के चर्चे हैं, लेकि‍न कोई ऑफि‍शि‍यल कमेंट कभी सामने नहीं आता. पि‍छले साल मसूरी में फि‍ल्‍म "इश्‍करिया" की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. लेकि‍न फि‍र कोई खबर नहीं. वहीं, अचानक दोनों एक साथ होली खेलते देखे गए और फि‍र गायब! खुदा जाने इनका इश्‍क खुल कर कब सामने आएगा.
2014 में पर्दे के पीछे प्‍यार का स्‍क्रीन प्‍ले करतीं बॉलीवुड की ये रही सबसे पॉपुलर जोड़ि‍यां
  • 5/9
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ :
इन दोनों ने कभी खुलकर अपने अफेयर का ऐलान नहीं किया, लेकि‍न पि‍छले कुछ महीनों से दोनों के घरवालों का मि‍लना-जुलना काफी बढ़ गया है. दोनों ही स्‍टार्स समय नि‍कालकर एक दूसरे की शूटिंग में भी जाते हैं. खबरें तो ये भी है कि दोनों अब एक ही फ्लैट में लिव-इन रिलेशनशिप में रह  रहे हैं. क्‍या पता जल्‍द ही अपको शहनाई सुनाई दे? सलमान तो अपनी बहन अर्पिता की शादी में कटरीना को कटरीना कपूर तक कह चुके हैं. यानी कि शादी की खबर कितनी पक्‍की है इस बात का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं.
2014 में पर्दे के पीछे प्‍यार का स्‍क्रीन प्‍ले करतीं बॉलीवुड की ये रही सबसे पॉपुलर जोड़ि‍यां
  • 6/9
अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा:
ये जोड़ी अभी जल्‍द ही में फि‍ल्‍म ‘तेवर’ में नजर आएगी. लेकि‍न इनका प्रेम प्रसंग कोई पब्‍लि‍सि‍टी स्‍टंट नहीं है. वैसे भी सोनाक्षी का नाम अभी तक कि‍सी के साथ भी नहीं जोड़ा गया. ये दोनों वैसे भी पड़ोसी हैं, लेकि‍न पि‍छले कुछ समय से दोनों साथ हॉलि‍डे पर भी जा रहे हैं और साथ फि‍ल्‍म देखने भी.
2014 में पर्दे के पीछे प्‍यार का स्‍क्रीन प्‍ले करतीं बॉलीवुड की ये रही सबसे पॉपुलर जोड़ि‍यां
  • 7/9
वि‍राट कोहली और अनुषका शर्मा :
क्रि‍केटर्स और फि‍ल्‍म स्‍टार्स के बीच में कई बार करीबियां देखी गई हैं. इस साल लकी रहे हैं वि‍राट कोहली. अनुष्का उनका हर मैच देखने आती हैं. उनका बर्थडे सेलि‍ब्रेट करना हो तो भी सारी दूरि‍यां तय करके पहुंच जाती हैं. ये जोड़ी है खुल्‍लम खुल्‍ला प्‍यार करने वाली.
2014 में पर्दे के पीछे प्‍यार का स्‍क्रीन प्‍ले करतीं बॉलीवुड की ये रही सबसे पॉपुलर जोड़ि‍यां
  • 8/9
आदि‍त्‍य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर :
फि‍ल्‍म ‘आशि‍की 2’ में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थी. वैसे तो ये दोनों हमउम्र कलाकार एक दूसरे को अपना दोस्‍त ही मानते हैं, लेकि‍न कैमरे की नजर से ये कभी बच नहीं पाए.
2014 में पर्दे के पीछे प्‍यार का स्‍क्रीन प्‍ले करतीं बॉलीवुड की ये रही सबसे पॉपुलर जोड़ि‍यां
  • 9/9
शाहि‍द कपूर और हुमा कुरैशी :
शाहि‍द इस समय इंडस्‍ट्री के सबसे पॉपुलर बेचलर्स में से एक हैं. शाहि‍द और हुमा दोनों अक्सर एक साथ घूमते पाये गए हैं. हालांकि‍, कोई आधि‍कारि‍क बयान अभी इनके बारे में नहीं आया है, लेकि‍न धुआं है तो कहीं न कहीं आग भी जरूर लगी होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement