scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/25
सरकारी लोकपाल बिल पर वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे के अहम सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार ही संसद का अपमान करने लगे तो इस लोकतांत्रिक व्यवस्था का क्या होगा. संसद ने एक सुर से जो प्रस्ताव पास किया था सरकार उसको नहीं माने तो स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्परा को कैसे निभाया जाएगा? सरकार का नंगा चेहरा देश के सामने आ गया है.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/25
बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री लैला खान बीते 11 महीने से अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ लापता हैं. मुंबई पुलिस ने लैला खान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. लैला की एक गाड़ी जम्मू-कश्मीर में मिली है. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर परिवार के साथ लैला कहां लापता हो गईं.

21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/25
लोकपाल बिल पर कैबिनेट का फैसला आ गया. इसे गुरुवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. लोकपाल बिल में टीम अन्ना की ज्यादातर मांगें नहीं मानी गईं हैं. उधर संसद का सत्र भी तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है और अब ये 29 दिसंबर तक चलेगा.
Advertisement
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/25
लोकपाल के 60 से ज्यादा संशोधनों वाले नए मसौदे को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. मंगलवार को इस फैसले के साथ ही अन्ना हजारे और सरकार के बीच नए महाभारत की पटकथा भी लिख दी गई. अन्ना की मांग को दरकिनार करते हुए सरकार ने लोकपाल के दायरे से सीबीआई को बाहर कर दिया.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/25
आंध्रप्रदेश में एक मंत्रीजी को अंडों की मार झेलनी पड़ी. टेक्सटाइल मंत्री शंकर राव हैदराबाद में ही एक झगड़ा सुलझाने गए तो खुद ही भीड़ के ग़ुस्सा का शिकार बन गए. इसके पीछे सियासी रंजिश की बात कही जा रही है.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/25
भारतीय जनता पार्टी ने मांग की कि रूस सरकार को उनके देश की एक अदालत में लंबित श्रीमद भगवद गीता पर प्रतिबंध की मांग वाला मामला तुरंत खारिज करने के लिए ‘उचित कदम’ उठाए जाएं. भाजपा ने कहा कि यह धर्मग्रंथ केवल स्वअनुशासन का प्रचार करता है.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/25

मुंबई में सेंट्रल रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन हादसा हुआ है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच सुबह 8 बजे के करीब लोकल ट्रेन की एक लेडीज़ बोगी पटरी से उतर गई. रेल प्रशासन और रेलवे पुलिस के लोग मौक़े का मुआयना कर रहे हैं हालांकि इस हादसे में कोई ज़ख़्मी नहीं हुआ है.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/25
रूस में गीता को चरमपंथी साहित्य बताकर इस पर कानूनन पाबंदी लगाने की मुहिम के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ता.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/25
पटना में क्रिसमस कार्निवल का रंग पूरी तरह से छाने लगा है.
Advertisement
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/25
शेयर बाजार में बुधवार को शानदार तेजी रही और सूचकांक जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई के सभी सूचकांकों में बढ़त रही. बीएसई के बैंकिंग, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक 4 फीसदी से भी ऊपर बंद हुए. बुधवार को बीएसई सेंसेक्स में 510.13 अंकों की बढ़त रही और यह 15 , 685.21 पर बंद हुआ.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/25
रेलवे ट्रेकों पर एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया. लगातार हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं के बावजूद लोग खुली ट्रेक को पार करना नहीं भूल रहे.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/25
ठिठुरन भरी ठंड के कारण 22 और लोगों की मौत से देश में इससे मरने वालों की संख्या 75 पर पहुंच गई है. बिहार और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ठंड की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर घने कोहरे की वजह से विमानों का संचालन फिर प्रभावित हुआ और करीब 75 विमानों की सेवाओं में या तो विलंब हुआ या वे रद्द की गईं.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/25
बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्मी स्टाइल से तीन बदमाशों ने साउथ इंडियन बैंक को लूटने का प्रयास किया. असफल होने और गार्ड-चपरासी के प्रतिरोध पर बदमाशों ने दोनों को चाकूओं से गोद डाला और वहां से फरार हो गये.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 14/25
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली सरकार का वर्ष 2012 का केलेंडर आज लांच किया. इसमें शहर के 100 साल पूरे होने के अवसर पर 12 दुर्लभ तस्वीरों को दर्शाया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केलेंडर 100 साल के लंबे इतिहास को दर्शाता है और शहर के बहुमूल्य इतिहास तथा विरासत की याद दिलाता है.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 15/25
टीम अन्ना ने एमएमआरडीए मैदान के लिए 3.5 लाख रुपये प्रति दिन के किराये को अत्यधिक बताते हुए मामले में प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि यदि यह मुद्दा सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से नहीं सुलझा तो वे अदालत में जा सकते है. इस बीच अन्ना की फोटो वाले पतंग मार्केट में सुपरहिट हैं
Advertisement
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 16/25
लोकसभा में सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने मुख्य विपक्षी दल भाजपा से इन मुद्दों पर चर्चा की और इस बात पर सहमति बनी कि शीत सत्र में तीन दिन के विस्तार के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली की प्रणव से मुलाकात के बाद इस तरह की सहमति बनी.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 17/25
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को देखने और समझने के लिये गुना जिले के ग्राम कोलुआ से अपनी छह दिवसीय पदयात्रा शुरु की. सिंह ने ग्राम कोलुआ में अपने पुत्र की पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 18/25
इससे पहले जयवर्धन सिंह ने किसानों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को अपने निशाने पर लिया और कहा कि राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज हर जगह किसान खाद और बिजली को लेकर परेशानी झेलने को मजबूर कर दिये गये हैं.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 19/25
बुधवार को एम्स का 39वां वार्षिक कनवोकेशन समारोह आयोजित किया गया.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 20/25
बुधवार को एम्स का 39वां वार्षिक कनवोकेशन समारोह आयोजित किया गया. वर्ष 2010 की बेस्ट ग्रेजुएट को अवार्ड देते हुए गुलाम नबी आजाद और सोनिया गांधी.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 21/25
वैश्विक स्तर पर मजबूत रूख के बीच सटोरियों की लिवाली से सोना का वायदा भाव 0.47 प्रतिशत बढ़कर 27,598 रुपये 10 ग्राम रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी के लिये सोने का भाव 131 रुपये या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 27,998 रुपये 10 ग्राम रहा.

Advertisement
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 22/25
गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोनिया गांधी की अपील को ठुकराते हुए अपने गांव रालेगण सिद्धि में पत्रकारों से पूछा है कि सरकार का प्रस्तावित विधेयक कैसे मजबूत और अहम है, जब इसमें न तो सीबीआई है और न ही ग्रुप सी के कर्मचारी? सरकार का लोकपाल ड्राफ्ट बेहद कमजोर है.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 23/25
वर्ष 1974 में हुए देश के पहले परमाणु परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले परमाणु उर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष पी.के अयंगर का 80 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया. उनके बेटे डॉ.श्रीनिवास आयंगर ने बताया कि आज दोपहर साढ़े तीन बजे बार्क अस्पताल में फेफड़े के संक्रमण के कारण उनका निधन हो गया.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 24/25
निचले असम के पुनर्वास शिविरों में रह रहे कई शरणार्थियों ने बुधवार को आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि कई संगठनों के प्रदर्शनकारी दिसपुर में राज्य विधानसभा के नजदीक जुटे जहां विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा था. वे सरकारी सहायता में कमी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे.
21 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 25/25
परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सेना द्वारा किया जाने वाला दोहरा प्रायोगिक परीक्षण एक तकनीकी समस्या के चलते टाल दिया गया. परीक्षण बालेश्वर के नजदीक चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से किया जाना था.
Advertisement
Advertisement