टीम इंडिया में फूट अब सामने आ गई है. दो दिन पहले कप्तान धोनी ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर सुस्त होने का आरोप लगाया था मगर अब वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को जवाब दिया है. श्रीलंका के खिलाफ मैच में कप्तानी करने वाले सहवाग ने मंगलवार को कहा है कि अगर वे सुस्त होते तो जयवर्धन का कैच नहीं पकड़ पाते.
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने स्वीकार किया कि त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिये उन्हें शीर्ष क्रम में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. महेंद्र सिंह धोनी पर एक मैच का प्रतिबंध लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाने वाले सहवाग ने कहा कि वह इसके लिये अपने आक्रामक तेवरों पर अंकुश लगा सकते हैं.
योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कहा कि यूपी चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाला है. चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए पार्टियों में गदर मचने वाला है. कांग्रेस की स्थिति तो और भी बुरी होने वाली है. रामदेव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र में सत्ताधारी कांग्रेस को अहंकार हो गया है और उसका यह अहंकार चुनाव बाद टूट जाएगा.
उत्तर प्रदेश के चुनावी घमासान में पांचवें राउंड के लिये प्रचार थम गया. अब ईवीएम में होगी बंद,जनता की पसंद. 23 फ़रवरी यानी गुरूवार को 49 सीटों के लिये 13 ज़िलों में पड़ेंगे वोट.
एयर इंडिया ने आखिरकार मान लिया है कि अप्रैल 2010 में उसने तबके नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के परिवार के लिए एक बड़े विमान की व्यवस्था की थी. एयर इंडिया ने यह व्यवस्था बेंगलुरु से मालदीव और मालदीव से बेंगलुरु की यात्रा के लिए की थी. सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगी गई जानकारी का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने यह खुलासा किया है.
कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने बसपा के दागी मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि बसपा ने जिन दागियों के खिलाफ मुकदमे दायर किए थे उन्हीं नेताओं को अपनी पार्टी में आने के बाद बचाती फिर रही है.
सीबी सीरीज के आठवें मैच में श्रीलंका ने भारत को 51 रनों से हरा दिया है. 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 45.1 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई.
तिसारा परेरा की अगुआई में धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने भारत को आसानी से हरा दिया. तिसारा परेरा ने 37 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे टीम इंडिया विराट कोहली (66) और इरफान पठान (47) की उपयोगी पारियों के बावजूद 45.1 ओवर में 238 रन पर सिमट गई. कोहली ने सुरेश रैना (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी भी की लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था.
रोड शो के दौरान धारा-144 का उल्लंघन करने पर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से कांग्रेस का पारा चढ़ गया है. पार्टी के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करवाने के लिए पार्टी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने राहुल के रोड शो को मिली लोकप्रियता के कारण मुख्यमंत्री मायावती के इशारे पर केस दर्ज किया है.
राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी परिषद (एनसीटीसी) के गठन को लेकर उठे विवाद के बीच केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर उठ रही आशंकाओं को समाप्त करने के लिये संबंधित पक्षों से बातचीत करने को तैयार है.
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देश की धीमी आर्थिक वृद्धि के लिए वैश्विक वित्तीय संकट और रिजर्व बैंक की सख्त मौद्रिक नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को कहा कि देश को वार्षिक दस प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए.