scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/17
पाकिस्तान में मचा हुआ है सियासी घमासान. सेना, सरकार और सुप्रीम कोर्ट में मची है खींचतान. इस पूरी रस्साकशी में इमरान खान एक बड़े खिलाड़ी बनकर उभर रहे हैं. इमरान का मानना है कि आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ का समय खत्‍म हो चुका है.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/17
मनमोहन सिंह को अबतक का कमजोर प्रधानमंत्री बताने वाली भारतीय जनता पार्टी ने उन पर हमला और तेज करते हुए कहा है कि उनका ‘कद’ प्रधानमंत्री के लायक नहीं है और यही कारण है कि उनके हर फैसले में ‘कांग्रेस और सहयोगी दल’ टांग अड़ा देते हैं.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/17
Advertisement
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/17
पाकिस्तान की सियासी उठापटक के बीच चुनाव की गड़गड़ाहट भी सुनाई पड़ रही है. इन सबके बीच क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान हुकूमत के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं. आजतक पर इमरान ने ऐलान किया कि कैसे वो पाकिस्तान में इंकलाब ला रहे हैं.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/17
सोनभद्र में रैली के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को काला झंडा दिखाया गया. काले झंडे के साथ प्रदर्शनकारी कालाधन वापस लाने का पोस्‍टर भी लिए हुए था.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/17
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/17
क्‍या अब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गीत गाकर चंदा मांगेंगे? विरोधी खेमे के लोगों ने मजाक में यह सवाल करना शुरू कर दिया है. वजह यह कि एक चंदा उगाही कार्यक्रम में ओबामा ने एक पुराना गीत गुनगुना कर अपने समर्थकों को खुश किया.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/17
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमृतसर में रैली को संबोधित किया. हालांकि यहां बड़ी खबर यही रही कि उनकी रैली में समर्थकों का टोटा रहा.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/17
सोनभद्र में रैली के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को काला झंडा दिखाया गया. बाद में राहुल समर्थकों ने राहुल गांधी के सामने ही प्रदर्शनकारियों के साथ मजकर मार-पीट की.
Advertisement
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/17
मकाऊ में बन रही है एक डर्टी पिक्‍चर, इस डर्टी पिक्‍चर में है खूब सारी मस्‍ती और धमाल. जी हां जी सिने अवार्ड्स के लिए सितारे मकाऊ पहुंच चुके है. शाहरुख और प्रियंका इस अवॉर्ड शो को होस्‍ट करेंगे और साथ में उड़ाएंगे 'बॉडीगार्ड' और 'डर्टी पिक्‍चर' की खिल्‍ली.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/17
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब इटली से आई महिला को देश ने स्वीकार कर लिया तो उमा भारती तो इसी देश की रहने वाली हैं और वे देश में कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हैं. चौहान ने कहा कि वे एक फरवरी से सात फरवरी तक उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/17
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले पर सुनवाई कर रही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को कहा कि वह जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर पिटिशन पर आगामी 4 फरवरी को सुनवाई करेगी. सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में कहा था कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में पूर्व संचार मंत्री ए राजा के साथ गृह मंत्री पी चिदंबरम भी दोषी हैं.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/17

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को उत्तराखंड के अल्‍मोडा में एक रैली को संबोधित किया. उन्‍होंने यहां से एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 14/17
बलिया में अखिलेश यादव ने एक सभा को संबोधित किया और मौका था पुराने समाजवादी नेता बद्री नारायण सिंह की पुण्‍य तिथि का. अखिलेश अभी यहां से निकले ही थे कि मंच पर समाजवादियों की जगह नाच-गाना शुरू हो गया.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 15/17
देहरादून में टीम अन्ना पर जूता फेंका गया. जूता फेंकने वाले किशनलाल का दावा है कि शरद पवार को थप्पड़ पड़ने के बाद अन्ना हजारे के बयान से वह नाराज था.
Advertisement
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 16/17
प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि जो भी पार्टियां या उनके नेता घोटालों में लिप्त हैं, उन्हें वोट नहीं दिया जाये.
21 जनवरी 2012: तस्‍वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 17/17
उमा भारती पर राहुल गांधी ने बाहरी होने का तीर चलाया जो उमा भारती को इस कदर चुभा कि उन्होंने तो राहुल गांधी के खिलाफ आलोचना का पुराण लिख डाला. साध्वी उमा के इस राहुल पुराण में वो नश्तर हैं जिनसे कभी कांग्रेस को गजब दर्द होता था.
Advertisement
Advertisement