टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले चुनाव में अच्छे उम्मीदवार को समर्थन दिया जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि टीम अन्ना सीधे तौर पर चुनाव में भाग नहीं लेगी. आजतक से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना यह नहीं चाहती है कि चुनाव में एक उम्मीदवार को हराकर दूसरे को जिताया जाए.
सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 21 रन से हरा दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 315 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन ही बना सकी.
सीरीज के पहले वनडे मैच में श्रीलंका की टीम की ओर से कुमार संगकारा ने सर्वाधिक 133 रन का योगदान किया.
राजेश खन्ना के परिवार के लोगों सहित बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियों ने मुंबई के एक पांचसितारा होटल में हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में शिरकत की. बांद्रा के ताज लैंड्स में हुए समारोह में उनकी अलग हो चुकी पत्नी डिंपल कपाड़िया, दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी, दामाद अक्षय, नाती आरव एवं अन्य परिजन सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी की लड़ाई की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता दिख रहा है. लंबे अरसे बाद दोनों नेता साथ दिखे, गुफ्तगू की और हाथ भी मिलाया. कहीं ऐसा तो नहीं कि मुख्यमंत्री मोदी को पीएम के ख्वाब के आगे गुजरात चुनाव की चिंता हो रही है?
गुवाहाटी में एक लड़की को सरेआम निर्वस्त्र करके उसके साथ सामूहिक छेड़खानी की सनसनीखेज घटना की पृष्ठभूमि में मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं को भारतीय संस्कृति के मुताबिक मर्यादा में रहने की नसीहत दी है. विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा, ‘महिलाओं का फैशन, रहन-सहन और आचरण भारतीय संस्कृति के मुताबिक मर्यादित होना चाहिये.’
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने शनिवार को मानेसर संयंत्र में अनिश्चित काल के लिए ताला लगाने की घोषणा की, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि संयंत्र को कहीं और ले जाने की कम्पनी की कोई योजना नहीं है.
कांग्रेस के साथ चल रही तनातनी के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कहा है कि वह सत्तारूढ़ संप्रग गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी. हालांकि, उसने इस बात पर नाखुशी जताई कि सरकार में उसकी राय पर विचार नहीं किया जा रहा है और केंद्र और महाराष्ट्र, जहां वह सत्ता में भागीदार है, वहां कांग्रेस के साथ ‘समन्वय का अभाव’ है.
रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. हर ओर मीठी सेवइयों की खुशबू फैलने लगी है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका और पूरे विश्व के मुस्लिमों को बधाई दी है.
स्वदेश निर्मित स्टील्थ (रडार की जद में नहीं आने वाले) युद्धपोत ‘आईएनएस सहयाद्री’ को शनिवार को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया. ‘आईएनएस शिवालिक’ और ‘आईएनएस सतपुड़ा’ को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद अब इस युद्धपोत को नौसेना में शामिल किया गया है.