मुंबई के मंत्रालय बिल्डिंग में लगी भीषण आग में महाराष्ट्र सरकार को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. इस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले चौथी मंजिल पर लगी जहां शहरी विकास मंत्रालय का ऑफिस है. जिसके बाद आग धीरे-धीरे पांचवें और छठे मंजिल तक पहुंच गई.
मुंबई में मंत्रालय की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाडि़यां मशक्कत कर रही हैं. मंत्रालय की चौथी मंजिल में लगी आग धीरे-धीरे पांचवीं और छठी तक पहुंच गई.
बीजेपी ने पीए संगमा को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि NDA के टूटने का सवाल ही नहीं उठता. और साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रणब दा के नाम की घोषणा से पहले कांग्रेस ने बीजेपी से बात नहीं की थी.
राष्ट्रपति पद के लिए NDA की ओर से उम्मीदवार चुने गए पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ में पूरी तरह से शामिल हैं.
तमाम सियासी उठापटक के बाद जेडीयू ने राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया है. इस तरह, एनडीए के भीतर का मतभेद भी अब सतह पर आ गया है.
आईआईटी की प्रवेश परीक्षा को लेकर मुश्किलों में फंसे कपिल सिब्बल नई मुसीबत में घिर गए हैं. दिल्ली पुलिस को भेजी आईबी की चिट्ठी से खुलासा हुआ है कि शरद पवार समेत कई लोगों पर हमला करने वाले शख्स के निशाने पर हैं सिब्बल.
परंपरा के मुताबिक, मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रथयात्रा की ‘पहिंद विधि’ संपन्न की जिसके बाद भगवान जगन्नाथ, भगवान बलदेव और उनकी बहन देवी सुभद्रा की सालाना रथयात्रा शुरू हुई. पहिंद विधि में भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए रास्ते की प्रतीकात्मक तौर पर सफाई की जाती है. दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ का रथ खुद खींच कर बाहर निकाला.
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने 'सभी को खुश करते हुए' गुरुवार को 2012 लंदन ओलम्पिक में पुरुष युगल वर्ग में दो टीमें भेजने का फैसला किया है. महेश भूपति और रोहन बोपन्ना साथ खेलेंगे जबकि लिएंडर पेस के साथी होंगे विष्ण वर्धन.
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के इस फैसले के बाद लिएंडर पेस ने भूपति के खिलाफ का कार्रवाई की मांग की है साथ ही ओलंपिक से नाम वापस लेने की धमकी भी दी है.
महाराष्ट्र के मंत्रालय में गुरुवार को लगी आग में छठी मंजिल से 2 शव मिले हैं. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये शव किनके हैं. जबकि इमारत की आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.
दिल्ली से सटे गुड़गांव में चल रहे एक बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन. बच्ची 60 फीट गहरे बोरवेल मे गिर गई है. जिस जगह ये बोरवेल है वो मानेसर का खोह गांव है. ये हादसा बीती रात करीब ग्यारह बजे का है.
कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि बीजेपी के आरोपों को बचकाना बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा से पहले सभी पार्टियों से बात की थी. साथ ही जनार्दन द्विवेदी जी का कहना है कि पीए संगमा बीजेपी के लिए उधारी के उम्मीदवार हैं.
हर साल देश के करोड़ों किसान खून-पसीना बहाकर गेहूं पैदा करते हैं. सरकार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करके अपनी पीठ थपथपाती है कि उसने किसानों के खून-पसीने की पूरी कीमत चुका दी, लेकिन क्या सचमुच ऐसा होता है. ये जानने के लिए आजतक की टीम ने जब पड़ताल की, तो खुलासा हुआ कि किसानों के खून-पसीने का कम से कम 1600 करोड़ रुपया चूस लेते हैं बिचौलिए और सरकारी बाबू.
व्यवस्था में फैली बुराइयों के खिलाफ टीवी शो के जरिये मुहिम छेड़ने वाले अभिनेता आमिर खान गुरुवार को सांसदों को ज्ञान देंगे. वाणिज्य पर संसद की स्थायी समिति के अघ्यक्ष शांता कुमार ने आमिर को न्योता दिया है.