टीम अन्ना में रविवार को नई दरार उस समय सामने आ गयी जब एक मुस्लिम सदस्य को कोर कमेटी की कार्यवाही गुप्त रूप से रिकार्ड करने के आरोप में समूह से निकाल दिया गया लेकिन मुस्लिम सदस्य ने आरोप से इंकार कर दिया और दावा किया कि वह आंदोलन से अलग हो गये हैं क्योंकि आंदोलन मुस्लिम विरोधी होता जा रहा है.
नोएडा में हुई अन्ना टीम की कोर कमेटी की बैठक में नाटकीय घटनाक्रम उस समय देखने को मिला जब भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये जा रहे इस आंदोलन के शुरू से जुड़े मुफ्ती शहमीम काजमी को कार्यवाही की रिकार्डिंग करते हुए पाया गया.
देश पर फिर लटक रही है महंगाई की तलवार. अब तक पेट्रोल के महंगा होने का संकट मंडरा रहा था और अब डीजल का नंबर लग गया है. ऐसे संकेत हैं कि सरकार डीजल से सब्सिडी हटा सकती है. डीजल से सब्सिडी हटने का मतलब है कि कीमतों में उछाल.
छत्तीसगढ़ में आखिर माओवादियों ने अगवा किए गए कलेक्टर की रिहाई के लिए शर्तें गिना दी हैं. वह ने कवल अपने आठ साथियों को छुड़ाना चाहते हैं बल्कि ऑपरेशन ग्रीनहंट बंद करने की भी मांग कर रहे हैं. माओवादियों ने ये मांगें स्वीकार करने के लिए सरकार को 25 अप्रैल तक का समय दिया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि देश के अगले राष्ट्रपति के लिए एक गैर राजनीतिक उम्मीदवार आदर्श पसंद हो सकता है. उन्होंने इस बात का खंडन किया कि उनकी पार्टी ने पीए संगमा का संभावित उम्मीदवार के रूप में समर्थन किया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दार्जीलिंग ना घुसने देने की धमकी दी है. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें पश्चिम बंगाल की सरकार ने रैली करन की इजाजत नहीं दी है.
छात्र अंश अग्रवाल मर्डर केस में दिल्ली और मुंबई में इंसाफ की मांग को लेकर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस दौरान सड़कों पर हजारों लोग उतर आएं.
फरीदाबाद में दुधियों ने सड़क पर बहाया सैकड़ों लीटर दूध. इन लोगों ने डेयरी कंपनियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शान मार्श की 40 गेंद में 67 रन की नाबाद पारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-5 में मुंबई इंडियंस को तीन गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
मुंबई इंडियंस की टीम छह मैचों में चौथी जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी थी लेकिन उसकी तमन्ना अधूरी ही रही और उसके छह मैचों में छह अंक हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के सात मैचों में इतने ही अंक हैं.