भाजपा सदस्यों ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बुलाने के मुद्दे पर इसकी बैठक से बुधवार को वॉकआउट किया और समिति से इस्तीफे की धमकी दी.
कोयला ब्लॉक आवंटन मामले से सम्बंधित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रपट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए विपक्ष ने लोकसभा एवं राज्य सभा में बुधवार को भी जमकर हंगामा किया.
कोयाले घोटाले को लेकर सरकार जेपीसी बनाने के मूड में दिख रही है. सोनिया ने निर्देश दिए हैं कि इसके लिए जरूरी काम शुरू किए जाएं.
कोयला घोटाले को लेकर एनडीए में भी मतभेद की खबरें आ रही हैं. बीजेपी ने सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है. बीजेपी आज भी पीएम का इस्तीफा मांगने वाली है, लेकिन एनडीए सहयोगी जेडीयू पीएम को लेकर नरम है. जेडीयू की राय है कि संसद में चर्चा होनी चाहिए, लेकिन बीजेपी बहस का प्रस्ताव खारिज कर चुकी है.
सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वह कोयला घोटाले मुद्दे पर प्रधानमंत्री का इस्तीफा नहीं चाहती बल्कि संसद में इस पर बहस चाहती है.
सीएजी रिपोर्ट संसद में पेश होने के दूसरे दिन कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है.
प्रशासन ने पूर्व टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसोदिया के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) को विदेश से मिले धन से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए उसके परिसर की तलाशी ली है. सिसोदिया के सहयोगियों ने इसे ‘पीछे पड़ने’ की कार्रवाई करार दिया.
निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार से दो दिन की हड़ताल पर चले जाने से देश भर में व्यापारिक और वाणिज्यिक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं.
जयपुर में पूरी रात भयंकर बारिश हुई. इस बारिश ने पूरे शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया. बीती रात हुई जोरदार बारिश से अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई.
एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में दिल्ली पुलिस बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल नुपूर मेहता से पूछताछ करेगी. नुपूर मेहता गोपाल कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में कर्मचारी रह चुकी है.
महाराष्ट्र सरकार पूर्वोत्तर के छात्रों को गुवाहाटी से पुणे या मुंबई में उनके शैक्षिक संस्थानों में वापस लाने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करेगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सांसद ताकेन संजोय की अगुवाई वाले अरुणाचल प्रदेश के एक सद्भावना दल से मगलवार को कहा कि वापस आने के इच्छुक छात्रों के लिए रियायती दर पर चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की जाएगी.
टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ियों के साथ खराब रिश्ते हमेशा चर्चा में रहते हैं, बुधवार को धोनी ने वीवीएस लक्ष्मण के साथ अपने कड़ने रिश्तों को यह कहकर हवा दे दी कि इस कलात्मक बल्लेबाज ने अपने आवास पर दी गयी रात्रि पार्टी में उन्हें आमंत्रित नहीं किया.
पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ इंटरनेट पर फैलाई जा रही घृणात्मक प्रचार के कारण भारत में सोशल नेटवर्क का मुद्दा बहस के केंद्र में आ गया है. बैंगलोर और हैदराबाद से बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर के लोगों के पलायन के कारण इंटरनेट स्वतंत्रता और सामग्री नियंत्रण का मुद्दा भी चर्चा में आ चुका है.