अन्ना ने कहा कि इस बिल को पेशकर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि मेरा आंदोलन जारी रहेगा. 27 दिसंबर से मुंबई के आजाद मैदान में अनशन पर बैठूंगा.
सरकार के लोकपाल बिल पर टीम अन्ना ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने मांग की कि सारे बिल को वापस लेकर इसे फिर से ड्राफ्ट किया जाए. उन्होंने कहा, 'सुना है कि चिदंबरम, सिब्बल और कई बड़े-बड़े वकीलों ने इस बिल को ड्राफ्ट किया है. अगर ऐसा है तो या तो इन्हें कानून नहीं आता है या फिर ये लोग इतने शातिर हैं कि इस कानून के जरिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना चाहते हैं.
टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी ने आशंका जताई कि लोकपाल विधेयक की स्थिति भी महिला आरक्षण विधेयक की तरह हो सकती है क्योंकि सत्ता में बैठे लोग यथास्थिति में सहज हैं.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार ने जो आरक्षण का प्रस्ताव किया है वह बिल्कुल सही है. यह कोई सरकारी नौकरी नहीं है कि 50 प्रतिशत का मापदंड देखा जाए.
लालू यादव का कहना था कि देश रौब और प्रताप से चलता है ब्लैकमेलिंग से नहीं. यह आनन फानन में लाया गया बिल है. लालू ने कहा कि पूरी बात सुनने के बाद ही सरकार कोई बिल बनाए.
सीपीएम नेता बासुदेव आचार्य ने संघीय ढांचे की सुरक्षा का सवाल उठाया और कहा कि किसी भी कीमत पर राज्यों के अधिकारों का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए.
मुलायम सिंह ने इस बिल को लेकर कई आपत्तियां जताई जिसमें कहा गया कि इस बिल के आने से छोटे कर्मचारियों को परेशानी होगी. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लोकपाल कहीं ब्लैकमेल करना शुरू कर दे तो क्या होगा.
अपने उत्तराधिकारी की घोषणा के एक महीने बाद टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने सायरस पी.मिस्त्री के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से मुलाकात की. इसे मुलाकाती बैठक बताया जा रहा है. टाटा और मिस्त्री ने हालांकि, शर्मा के साथ उनकी मुलाकात के एजेंडे के बारे में प्रतीक्षारत मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया.
लोकपाल बिल पेश होते वक्त अन्ना हजारे दिल्ली में मौजूद नहीं थे. पर टीवी के जरिए लोकसभा के कार्यवाही पर उनकी नजर थी.
मुंबई की एक्साइज पुलिस ने अवैध शराब के बड़े खेप को अपने कब्जे में ले लिया.
फिल्म डॉन-2 के प्रचार के लिये पटना पहुंचे. शाहरुख खान का इंतजार करते हुए प्रशंसक.
नये लोकपाल बिल को अन्ना हजारे ने सिरे से खारिज कर दिया है. अन्ना ने संसद में बिल पेश होने के बाद रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने जो लोकपाल बिल पेश किया है उससे जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है. यह गरीबों के हक में नहीं है.
इंडिया अगेंस्ट करप्शन संस्था के एक कार्यक्रम में शिरकत करती मेधा पाटेकर.
लंबे समय से संसद के भीतर और बाहर सरकार की किरकिरी का कारण बना लोकपाल विधेयक विपक्ष और सरकार को समर्थन दे रहे दलों की कड़ी आपत्तियों के बीच आज अंतत: लोकसभा में पेश हो गया. इसी के साथ ही लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी एक अन्य विधेयक भी सदन में पेश किया गया.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने विधान परिषद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद गद्दादेवारामठ को आज 54 मतों के पर्याप्त अंतर से हराकर जीत दर्ज कर ली. गौ़ड़ की जीत पर जश्न मनाते कार्यकर्ता.
सरकारी जनलोकपाल बिल को जलाकर विरोध प्रदर्शन करते अन्ना समर्थक.
विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि यदि उन्हें भारत रत्न मिलता है तो यह बहुत बड़ा सम्मान होगा लेकिन वह देश के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने के लिये किसी तरह की लाबिंग नहीं करेंगे और अपना नाम भी नहीं सुझाएंगे.
शाहरुख खान ने कहा कि पिछली बार वे पटना नहीं पहुंच सके इसका उन्हें अफसोस है पर यहां पहुंचने पर जिस तरह लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें प्यार दिया वह पहले कहीं नहीं मिला.
दिल्ली में भीषण शीतलहर के कारण ठंड का कहर आज भी जारी रहा और भारी कोहरे की वजह से यातायात को भी झटका लगा.
आज की तेजी में प्रमुख योगदान बैंकिंग शेयरों का रहा. हालांकि, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के बीच आईटी शेयरों के प्रति निवेशकों का रुख नरम रहा.
खाद्य मुद्रास्फीति में तेज गिरावट और यूरोपीय बाजारों में तेजी के रुख के बीच गुरुवार को . तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 128.15 अंक मजबूत होकर 15,813.36 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.70 अंक मजबूत होकर 4,733.85 अंक पर बंद हुआ.
प्रणब मुखर्जी ने सुषमा स्वराज की आपत्तियों को खारिज करते हुए कहा कि संसद को कानून बनाने का अधिकार है और इसके तहत लोकपाल में वह प्रावधान कर रही है.प्रणब मुखर्जी ने कहा कि संसद को न्यापालिका के अधिकार क्षेत्र में दखल नहीं देना चाहिए.
जेडीयू नेता शरद यादव ने भी संघीय ढांचे की रक्षा का सवाल उठाते हुए कहा कि सुषमा स्वराज ने जो सवाल उठाया है, उसके आधार पर बिल में तुरंत सुधार किया जाए.
विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने लोकपाल बिल पर आपत्ति जताई है. उन्होंने लोकपाल में 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण का विरोध किया और कहा है कि यह संविधान सम्मत नहीं है. उन्होंने अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिए जाने का भी विरोध किया है क्योंकि यह संविधान सम्मत नहीं है.
बीजेपी के नेता यशवंत सिन्हा ने बिल के प्रारूप में कई विसंगतियों का उल्लेख किया और कहा कि इस बिल में कुछ खास नहीं है. यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस बिल में तो शब्दों के स्पेलिंग भी गलत हैं.