महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंत्रालय में आग लगने के मामले की जांच के लिए टीम गठित करने का ऐलान किया है.
मुंबई के मंत्रालय में लगी आग तो बुझ गई, लेकिन इस मामले में अब भी कई सवालों के जवाब अनसुलझे हैं. कोई इसे साजिश बोल रहा है तो कोई हादसा.
इस बीच मंत्रालय में लगी आग पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बयान ने पूरे मामले में आग में घी डालने का काम किया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अग्निकांड के पीछे किसी साजिश से इंकार किया है.
राजनीतिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता राजा परवेज अशरफ को नेशनल असेंबली की ओर से नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया.
गुड़गांव में बोरवेल में फंसी 5 साल की बच्ची माही का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सेना-NSG की टीम बोरवेल में फंसी बच्ची को निकालने में जुटी हुई है. 1
मीटर की करीब दूरी बची है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल को अजीब वाकया का सामना करना पड़ा. अरविंद केजरीवाल को किंगफिशर एयरलाइंस ने
बोर्डिंग पास होने के बावजूद फ्लाइट चढ़ने से रोका. यह जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने दी.
लंदन ओलम्पिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाली देश की पहली और एकमात्र महिला पहलवान गीता ने कहा कि उसे मालूम है कि उससे काफी उम्मीदें की जा रही हैं लेकिन वह किसी प्रकार का दबाव नहीं महसूस नहीं कर रही है क्योंकि उसे अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास है.
अनुराग कश्यप की बहुचर्चित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' रिलीज हुई. फिल्म की समीक्षा अच्छी रही है.
जिसकी आवाज़ से सिहर जाता था ज़माना. जिसकी शखसिएत से थर्राते थे सुपरस्टार्स, ज़िक्र उसी खलनायक का. जिसकी तारीफ में बस इतना कह देना काफी होगा- मोगैंबो खुश हुआ. लेकिन मोगैंबो के खुश होने की दास्तान इस डायलॉग से कहीं ज्यादा दिलचस्प है और वही दास्तान पेश है आपके सामने. बॉलीवुड के महान खलनायक रह चुके अमरीश पुरी का जन्म 22 जून के दिन ही हुआ था.
क्या इस साल मानसून आपको धोखा देने का प्लान बना रहा है. अभी तक 21 फीसदी कम बारिश कम हुई है, हालांकि मौसम विभाग अभी भी आशंका जता
रहा है कि मानसून सामान्य ही रहेगा.
सेना में मेजर पद का एक अपना सम्मान होता है और उनके परिवार वाले भी अलग सम्मान के हकदार होते हैं. जम्मू में लेकिन एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जम्मू में एक मेजर की पत्नी पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है.