scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/16
आईपीएल में पुणे वॉरियर्स टीम के कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए हुए स्टिंग ऑपरेशन को पुख्ता सबूत नहीं माना है, इसके अलावा दादा ने ये भी माना कि इस बार हुए विवादों से आईपीएल की छवि पर असर पड़ा है.
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/16
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले राष्ट्रपति के रूप में कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी के बारे में कोई स्पष्ट वादा नहीं किया लेकिन इस पद के लिए लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार का जोरदार समर्थन किया.
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/16
रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, लेकिन उससे ज्यादा बुरी बात ये हुई कि रामू का झगड़ा संजू बाबा यानी कि संजय दत्त से हो गया. रामगोपाल वर्मा इस झगड़े को ट्विटर तक ले गए.
Advertisement
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/16
नीतियों के दीवालियापन के आरोप झेल रही कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन को अगले दो वषरे के काम काज की बदौलत ही एकबार फिर बहुमत मिल सकता है, वादों से नहीं.
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/16
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह हमेशा से पार्टी के मुश्किल समय साथ खड़े नजर आए हैं. कठघरे में खड़ी कांग्रेस की सरकार को एक बार दिग्विजय सिंह पाक-साफ करार दिया है. साथ ही डिनर पार्टी में नहीं आए दिग्गजों के बारे में भी दिग्विजय सिंह ने बात की.
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/16
उच्च मुद्रास्फीति को लेकर चिंतित सरकार के रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि मूल्य स्थिरता सरकार के एजेंडा में उपर रहेगा. रिपोर्ट कार्ड में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया है. यह रिपोर्ट कार्ड प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा जारी किया गया और इसकी पहली प्रति संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेंट की गई.
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/16

प्रधानमंत्री द्वारा केंद्र में UPA-2 के शासन के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गठबंधन के सांसदों और नेताओं के लिए आयोजित किए गए रात्रिभोज में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं.

22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/16
राष्ट्रपति पद के लिये अपनी दावेदारी के पक्ष में मुहिम तेज करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा ने माकपा महासचिव प्रकाश करात से भेंट की हालांकि प्रमुख राजनीतिक दल उनकी इस दावेदारी के प्रति बहुत उत्साहित नहीं दिखे. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के संगमा से मिलने की संभावना नहीं है हालांकि राकांपा नेता ने उनसे मिलने का समय मांगा है.
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/16
रुपये में गिरावट के सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा और कारोबार के दौरान यह अमेरिकी डालर की तुलना में एक समय 55.47 तक चला गया था जो स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट का नया रिकार्ड है.
Advertisement
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/16
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने और सरकारी दफ्तरों में आम नागरिक के उत्पीड़न में कमी लाने के प्रति कृतसंकल्प है. संप्रग गठबंधन सरकार के तीन साल पूरा होने पर जारी जनता के नाम रिपोर्ट की भूमिका में सिंह ने कहा, ‘सरकार इस बात से अवगत है कि देश की जनता शासन में और अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही चाहती है और वह इसकी हकदार भी है.’
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 11/16
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हम्‍पी एक्‍सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री मुकुल राय ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक 25 व्यक्तियों के मरने और 43 अन्य के घायल होने की जानकारी है. घायलों को अनंतपुर जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है. रेल मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं.
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 12/16
बैंगलोर जा रही हम्पी एक्सप्रेस के आज तड़के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराने से कम-से-कम 25 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 43 अन्य घायल हो गये. मरने वालों में 16 की जलकर मौत हुई है. यह हादसा रेल चालक के संभवत: सिग्नल की अनदेखी करने के कारण हुआ.
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 13/16
केंद्र सरकार की डूबती साख बचाने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को सख़्त चेतावनी दी है. अजमेर में कांग्रेस की एग्जेक्यूटिव कमेटी की बैठक में सोनिया ने कहा कि जिस किसी को भ्रष्टाचार में शामिल पाया गया, उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 14/16
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान भी अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए स्‍टेडियम में मौजूद थे.
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 15/16
आईपीएल-5 पहले क्‍वा‍लिफायर मुकाबले के दौरान दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज डेविड वार्नर का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज शाकिब अल हसन.
Advertisement
22 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 16/16
आईपीएल-5 पहले क्‍वा‍लिफायर मुकाबले के दौरान बल्‍लेबाजी करते कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्‍लेबाज जैकस कॅलिस. इस मैच में कोलकाता ने दिल्‍ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली.
Advertisement
Advertisement