कांग्रेस महासचिव एवं मीडिया समिति के प्रमुख जर्नादन द्विवेदी ने कांग्रेस ने पार्टी के प्रवक्ता और साथ ही एक संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के पद से अभिषेक सिंघवी के इस्तीफे के निर्णय को सही करार दिया है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने अभिषेक मनु सिंघवी के इस्तीफे पर कहा है कि यह एक गंभीर विषय है, जिसके बारे में भाजपा ने अभी तक कोई वक्तब्य नहीं दिया था. अब जबकि उन्होंने संसद की समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, इसलिए वह ऐसा करने का कारण बताएं.
केंद्र सरकार ने कहा है कि लोकपाल विधेयक पर मतभेद सिमट गए हैं और संसद में इसे दोबारा पेश करने से पहले प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है.
नार्वे की एक अदालत ने दो अनिवासी भारतीय बच्चों का संरक्षण उनके चाचा को सौंप दिया. इसके साथ ही महीनों से चला आ रहा यह बहुचर्चित विवाद समाप्त हो गया.
सरकार ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर सर्वसम्मति की दिशा में काम कर रही है. राष्ट्रपति पद का चुनाव जुलाई में होने की उम्मीद है.