scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 1/12
कोयला ब्लॉक्स के कथित गलत आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रपट को लेकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी दलों ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन संसद के दोनों सदनों में कामकाज नहीं होने दिया.
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 2/12
मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर अरूप पटनायक का तबादला कर दिया गया है. अरूप पटनायक पर मुंबई हिंसा से ठीक तरीके से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया गया था.
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 3/12
बैंकिंग क्षेत्र में प्रस्तावित सुधार और नौकरियों की आउटसोर्सिग के विरोध में करीब 10 लाख बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल से दूसरे दिन गुरुवार को भी देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहीं.
Advertisement
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 4/12
असम में हाल ही में हुई हिंसा में शामिल होने के आरोप में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के सहयोगी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के एक विधायक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया है.
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 5/12
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभिनेता अजय देवगन की एक्शन फिल्म सिंघम की तर्ज पर पुलिसवालों को सिंघम बनने की सलाह दे डाली. भोपाल में पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए शिवराज सिंह ने ये बातें कहीं.
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 6/12
राज ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल या तो इस्तीफा दें, या खुद का तबादला करें.
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 7/12
देश के सबसे धनी खेल संस्थाओं में से एक भारतीय किक्रेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) पर 201.36 करोड़ रुपये का आयकर बकाया है, बोर्ड को कुल 548.42 करोड़ रुपये का आयकर देना था जबकि उसने 347.06 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है.
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 8/12
दुनिया की ताकतवर महिलाओं में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी छठे स्थान पर हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने विश्व की 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में सोनिया को छठे स्थान पर रखा है. सोनिया गांधी को अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर स्थान मिला हैं.
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 9/12
गीतिका सुसाइड केस में कांडा की एक अहम राजदार तक पुलिस के हाथ पहुंच गए है.पुलिस को अंकिता का सिंगापुर में सुराग मिला है और पुलिस जल्द से जल्द इस केस में कांडा के खिलाफ सबूत जुटाने मे लग गई है. इस बीच वो तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें कांडा और गीतिका की नजदीकियों का खुलासा होता है.
Advertisement
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 10/12
राजस्थान में बारिश ने तबाही मचा रखी है. जहां अभी तक काफी जाने जा चुकी हैं वहीं लोगों के विस्थापित होने का भी सिलसिला जारी है.
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 11/12
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच का पहला दिन चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. पुजारा अभी तक 119 रन बना चुके हैं और क्रीज पर मौजूद हैं. पुजारा ने 226 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 15 चौके और एक छक्का जड़ा. भारत ने टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट पर 307 रन बना लिए हैं. पुजारा के साथ धोनी क्रीज पर 29 रन बनाकर मौजूद हैं.
23 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें   | पढ़ें
  • 12/12
ऑस्ट्रेलिया के टॉनी आयरलैंड स्टेडियम में अंडर-19 वर्ल्डकप के तहत खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 9 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना लिया है.
Advertisement
Advertisement