उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण में 59 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 829 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद कर दी.
उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के सात चरणों में होने वाले चुनाव के पांचवें दौर में गुरुवार को 13 जिलों की 49 सीटों पर शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से 59 प्रतिशत मतदान हुआ.
4 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में योगगुरु बाबा रामदेव के समर्थकों पर दिल्ली पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी और बाबा रामदेव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र सरकार पर बारी बारी से हमला किया.
योग गुरु बाबा रामदेव के धरने के दौरान पिछले साल 4 जून की रात रामलीला मैदान में रामदेव के समर्थकों पर लाठीचार्ज किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और रामदेव, दोनों की खिंचाई की. कोर्ट ने आधी रात को लाठीचार्ज की कार्रवाई को गैरकानूनी और गैरजरूरी करार देने के साथ ही बाबा रामदेव को भी लापरवाही का दोषी माना.
योग गुरु बाबा रामदेव के धरने के दौरान पिछले साल 4 जून की रात रामलीला मैदान में रामदेव के समर्थकों पर लाठीचार्ज किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और रामदेव, दोनों की खिंचाई की.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने गुरुवार को अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों में रोड शो करके पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. 'उठो, जागो और बदलो' के नारे लिखी बस में सवार होकर राहुल ने शहर के हाथरस गेट, सिसानी गेट, गांधी पार्क, मसूदाबाद, रसलगंज क्रासिंग और छार्ला इलाकों में करीब डेढ़ घंटे तक रोड शो किया.
गोवा में टीम अन्ना 28 फरवरी से भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे को लेकर प्रचार करेगी. इस दौरान टीम अन्ना के सदस्य वहां के नागरिकों को मुद्दे को लेकर जागरुक भी करेगी.
कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक का काम करने वाली अभिनेत्री नगमा उस वक्त हक्का बक्का रह गई जब बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके की बढ़ापुर सीट पर प्रत्याशी हुसैन अंसारी ने उन पर फब्तियां कस दी.
कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला तो संवैधनिक प्रक्रिया के तहत उन्हें राज्य में राष्ट्रपति शासन की संभावना दिखाई देती है.
उनके इस बयान को विपक्ष ने आड़े हाथों लिया, जिससे जायसवाल को बाद में सफाई देने पर मजबूर होना पड़ा.