scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें

23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 1/15
हैदराबाद में गुरुवार को हुए दोहरे ब्लास्ट के बाद हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरा सही थे और कई जांच एजेंसियां धमाके की जांच में जुटी हुई हैं.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 2/15
इंडियन मुजाहिद्दीन का संस्थापक रहा यासिन भटकल कभी कोलकाता पुलिस के हाथों में आया था पद बाद में उसे रिहा कर दिया गया.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 3/15
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बीते गुरुवार को हैदराबाद में हुए दोहरे बम धमाकों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि वह भारत के खिलाफ छद्म युद्ध में शामिल है.
Advertisement
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 4/15
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी मकबूल और उसके दूसरे साथियों से 5 घंटे तक पूछताछ की.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 5/15
हैदराबाद में हुए ताजा आतंकी हमलों ने देश के खुफिया एजेंसियों की पोल खोल दी है. इसके बाद एक बार फिर एनसीटीसी के गठन की मांग तेज हो गई है. एनसीटीसी के गठन पर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सरकार इस मामले पर सभी को साथ लेकर चलना चाहती है. सरकार चाहती है कि तमाम राजनीतिक दल और विपक्ष एक साथ इकट्ठा होकर इस पर फैसला करे.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 6/15
सचिन तेंदुलकर ने अपने अनुभव और कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करके शनिवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जेम्स पैटिनसन के शुरुआती झटकों से उबारा.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 7/15
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन का एक बयान अब विवादों का सबब बन सकता है. मेनन से जब पत्रकारों ने पूछा कि पाकिस्तान की शह पर लगातार हो रही आतंकी हरकतों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है, तो उनका बेतुका सा जवाब था कि ये तो वैसा ही सवाल है कि कोई आपसे ये पूछ दे कि आपने अपनी पत्नी को पीटना कब छोड़ा. ऐसे सवाल का कोई सही जवाब नहीं मिल सकता.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 8/15
आगरा के मेडिकल कालेज में भर्ती स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की शुक्रवार रात मौत हो गयी. स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर उसे भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने के चलते उसे वेंटीलेटर पर रखा था.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 9/15
हैदराबाद ब्लास्ट केस की जांच तेज हो गई है. हैदराबाद में हुए धमाके के बाद मुंबई भी हाई अलर्ट पर है. मुंबई पुलिस जोन 4 के डीसीपी दत्ता कराले ने मुंबई के वडाला इलाके में बीती रात छापेमारी करते हुए लगभग 80 से भी अधिक पुरुष और महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए सभी लोग बंगाली है.
Advertisement
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 10/15
पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से 2जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सामने हाजिर होने की इजाजत मांगी है.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 11/15
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहनराव भागवत ने केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की ‘हिंदू आतंक’ संबंधी टिप्पणी पर उनके खेद को खारिज करते हुए कहा कि यह खेद आगामी चुनाव में एक विशेष वर्ग के मतदाताओं को खुश करने के प्रयासों का हिस्सा है.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 12/15
हैदराबाद ब्लास्ट में अब तक का सबसे बड़ा सुराग हाथ लगा है. ब्लास्ट का एक वीडियो मिला है. एक शख्स ने धमाके के वक्त मोबाइल से वीडियो बना लिया था और अब वो वीडियो सामने आया है. मोबाइल से वीडियो बनाने वाले ने दावा किया है कि वीडियो हैदराबाद ब्लास्ट का ही है.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 13/15
इस बार का आम बजट महिलाओं के लिए कुछ खास सौगात ला सकता है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपीए सरकार महिलाओं को खुश करने की पुरजोर कोशिश करेगी, जिसकी झलक बजट में दिख सकती है.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 14/15
अंतरिक्ष की सैर करने के प्रति उत्साही एक अरबपति उद्योगपति अपने खर्चे पर 2018 में मंगल की 501 दिनों की यात्रा की योजना बना रहे हैं.
23 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 15/15
26 फरवरी को रेल बजट पेश होने वाला है. भारतीय रेल कितना सुरक्षित है महिलाओं के लिए. यही जानने की कोशिश की है आजतक की 10 महिला रिपोर्टरों ने. पटरियों पर सरपट दौड़ती रेल, हमारे आपके जीवन की कुछ यादों को लेकर दौड़ती है. चंद किस्से कहानियों को लेकर दौड़ती है. पर इस रूमानी कल्पना से परे, भारतीय रेलवे की एक अलग हकीकत है. आजतक ने की है उस हकीकत की तलाश.
Advertisement
Advertisement
Advertisement