राजेश खन्ना, न जाने कितने सुपरहिट फिल्मों में नायक रहें और सही मायनों में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार भी रहे हैं.लेकिन इसी सुपरस्टार को खराब सेहत की वजह से मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. राजेश खन्ना को लीवर की बीमारी है और 22 जून की रात उनकी तबियत अचानक खराब हो गई.
तमिलनाड़ु के मदुरै में विवादित स्वामी नित्यानंद के खिलाफ एक नया मामला दर्ज हुआ है. इस बार मामला बेहद गंभीर है और एफआईआर में स्वामी पर आरोप लगाया गया है कि उनके आश्रम में भक्तों के बीच बांटे जाने वाले पवित्र जल 'चरणामृत' में नशीली दवाई मिलाई जाती है.
चर्चित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने रिलीज होते ही खूब तारीफ बटोरी है. शुक्रवार को फिल्म के रिलीज होने के बाद आम दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक-सबकी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. मनोज वाजपेयी समेत फिल्म के बाकी कलाकारों की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' धनबाद की कोयला माफिया संस्कृति पर बनी है.
फिल्म दबंग-टू की शूटिंग के दौरान 3 लोग जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक दबंग टू की महबूब स्टूडियो में शूटिंग चल रही थी जहां ब्लास्ट सीन की शूटिंग के दौरान शार्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ. सलमान खान इन घायलों को लेकर लीलावती अस्पताल पहुंचे थे लेकिन मीडिया को देखकर वापस लौट गए और घायलों को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया.
समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने अपने बेटे अखिलेश यादव को दिए हैं 100 में 100 नंबर. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार ने शुक्रवार को सौ दिन पूरे कर लिए. और पत्रकारों ने जब मुलायम से सरकार की रेटिंग मांगी तो उन्होंने सौ नंबर दे दिए. लेकिन क्या वाकई अखिलेश सरकार इस उपलब्धि का हकदार है?
दिल्ली पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर सामने आया है. रन्हौला थाने में एक छात्र की इतनी पिटाई की कि उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा.
6 जिन्दगियां 45 मिनट तक हवा में लटकी रहीं. नीचे उफनती नदी और ऊपर खुला आसमान. न तो उन तक इस छोर से कोई पहुंच सकता था न दूसरे छोर से. खबर हिमाचल के चंबा की है जहां एक रोप-वे में फंसे 6 लोगों को बेहद मशक्कत के बाद बचाया जा सका.
12 इंच के इस गड्ढे की 75 फीट की गहराई में फंसी 4 साल की माही की ज़िंदगी के लिए न केवल उसके घर पर बल्कि चारों ओर दुआएं हो रही हैं. लेकिन बोरवेल में इस बच्ची के गिरने का असली गुनहगार कौन है, ये जानना बहुत जरूरी है.
मुंबई की रेव पार्टी में नशे के दोषी पाए गए 44 लोगों के खिलाफ कभी भी पुलिस कार्रवाई हो सकती है. जिसमें अपूर्व अग्निहोत्री समेत कई जानेमाने नाम भी शामिल हैं.
समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने अपने बेटे अखिलेश यादव को दिए हैं 100 में 100 नंबर. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार ने शुक्रवार को सौ दिन पूरे कर लिए. और पत्रकारों ने जब मुलायम से सरकार की रेटिंग मांगी तो उन्होंने सौ नंबर दे दिए. लेकिन क्या वाकई अखिलेश सरकार इस उपलब्धि का हकदार है?
पीलीभीत में पिछले चार महीने से एक बाघ ने तांडव मचा रखा था, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली और लखनऊ से आई टीम ने बाघ को काबू में कर लिया. देखिये पीलीभीत का ऑपरेशन बाघ.
राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर नाम तय होने के बाद प्रणब मुखर्जी पहली बार बीरभूम जा रहे हैं. अपने घर जाने से पहले प्रणब दा ने कोलकाता में सवांददाताओं से बात की. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में जल्द ही सुधार होगा.