नमक से लेकर लोहा तक बनाने देश के प्रमुख औद्योगिक घराने टाटा की बागडोर रतन टाटा के बाद साइरस पी मिस्त्री के हाथ में होगी अस्सी अरब डालर (4000 अरब रुपये) से अधिक का कारोबार कर रहे टाटा ग्रुप की कंपनियों की धारक कंपनी टाटा संस ने रतन टाटा के उत्तराधिकारी के रूप में साइरस पी मिस्त्री के नाम की घोषणा की. 43 वर्षीय मिस्त्री सापुर्जी पल्लोंजी समूह के प्रबंध निदेशक हैं जो 2012 में टाटा संस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे.
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक हरीश मीना ने जयपुर की गोल्डसुख कम्पनी के खिलाफ सोने में निवेश करने वालों के साठ ठगी के आरोप में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. आरोप है कि कंपनी ने निवेशकों को डेढ साल में निवेश की रकम को सत्ताइस गुना से 100 गुना करने का झांसा दे कर करीब तीन सौ करोड रुपये की ठगी की.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को राजनैतिक दलों ने उनकी उस विवादास्पद टिप्पणी के लिए आड़े हाथ लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि शराबियों पर कोड़ा बरसाया जाना चाहिए और उन्हें सार्वजनिक तौर पर शर्मिंदा किया जाना चाहिए. इस नुस्खे को कांग्रेस ने ‘तालिबान की तरह की कार्रवाई’ करार दिया. साइबर जगत में भी एक बहस की शुरू हो गई है. कुछ ब्लॉगरों ने कहा कि गांधीवादी अपनी हदों को पार कर रहे हैं और उन्हें बढ़-चढ़कर नहीं बोलना चाहिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए.
23 नवंबर 2011 को गिरावट में रहे शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, आईटीसी, टीसीएस, एसबीआई, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स और भेल शामिल हैं.
संसद में सरकार की जबर्दस्त घेराबंदी करते हुए विपक्ष के महंगाई और काले धन को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने पर अड़े रहने और कुछ अन्य मुद्दों पर हंगामे के कारण शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो सका.
देश के शेयर बाजरों में फिर कोहराम मचा और निवेशकों का हौसला बढाने के लिए वित्त मंत्री को घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती का दावा करने वाला बयान जारी करना पड़ा. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली तथा डेरिवेटिव सौदों के निपटान के दबाव में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 365 अंक की जोरदार गिरावट आई और यह दो साल से अधिक के निचले स्तर पर आ गया.
पश्चिम बंगाल सरकार ने माओवादियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने की एक बार फिर अपील की है. राज्य के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने माओवादी हिंसा की निंदा करने के लिए आयोजित पार्टी रैली में कहा, ‘जो लोग बंदूक उठाकर लोगों की हत्याएं कर रहे हैं उन्हें मुख्यधारा में लौटकर लोकतंत्र में आस्था रखनी चाहिए जो एकमात्र विकल्प है.’ उन्होंने साथ ही कहा कि मीडिया को माओवादी हिंसा की निंदा करनी चाहिए.
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक के साथ ही विदेशों में जमा कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने संबंधी विधेयक पारित नहीं होता है तो वह उन पांच राज्यों में आंदोलन करेंगे जहां अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अपनी भारत स्वाभिमान यात्रा का पहला चरण खत्म करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी आये रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर दोनों ही विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराने का अनुरोध किया.
हाईप्रोफाइल 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सात महीने से ज्यादा तिहाड़ जेल में गुजारने के बाद पांच कॉरपोरेट अधिकारियों को रिहा कर दिया गया. इन पांचों को उच्चतम न्यायालय ने जमानत दी है. ये हैं स्वान टेलीकॉम के निदेशक विनोद गोयनका, यूनिटेक वायरलेस (तमिलनाडु) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा और रिलायंस एडीए समूह के तीन अधिकारियों गौतम दोशी, सुरेन्द्र पिपारा और हरि नैय्यर को जमानत दी. सभी 20 अप्रैल से तिहाड़ के जेल संख्या तीन में बंद थे.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने के चलते 24 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के अभियान पर निकले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी जहां सोमवार को राज्य सरकार और उसकी मुख्यमंत्री मायावती पर हमलावर रहे वहीं मंगलवार को उन्होंने मुख्य प्रतिपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव को भी लपेटे में ले लिया और अपनी राजनीतिक शैली पर उंगली उठाने वालों को जवाब दिया. राहुल ने कहा कि इन नेताओं का अब जनता से जुड़ाव नहीं रहा और यही वजह है कि उन्हें इस सूबे की हालत पर गुस्सा नहीं आता.
एक बार फिर राजधानी दिल्ली दाग़दार हुई है. बेखौफ़ बदमाशों ने सरेराह एक लड़की को कार से अगवा कर लिया. और फिर पूरी रात दिल्ली की सड़कों पर हैवानियत का खेल खेलते रहे.
देखें पूरी वीडियो फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ का प्रचार करने अभिनेता इमरान हाशमी संसद पहुंच गए. उनके इस अभियान पर विपक्षी पार्टी भाजपा चुटकी लेने से नहीं चूकी और कहा सरकार का ध्यान महंगाई और आम जनता से हट गया है.