वी एस येदियुरप्पा के बागी तेवर पर बीजेपी आलकमान का दो टूक जवाब, गडकरी बोले नहीं बदलेंगे सीएम. दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की जिद पर अड़े येदियुरप्पा, 27 फरवरी तक का दिया अल्टीमेटम. पार्टी में बगावत के बाद खलबली, दो दिनों की चिंतन बैठक महज आधे घंटे में हुई खत्म.
राहुल ने अपनी चुनावी रैली में एक बार फिर यूपी के विकास को बनाया मुद्दा, मुजफ्फरगर में माया सरकार को जमकर कोसा. राहुल ने कहा 22 साल से यूपी में नहीं हुआ विकास, रोजगार मांगने दूसरे राज्यों में जाते हैं यूपी के लोग.
चुनावी रैली में मायावती ने भरी हुंकार. उन्होंने कहा कि बीएसपी अपने दम पर बनाएगी सरकार. मायावती का कांग्रेस पर वार, कहा कि प्रदेश में गरीबी और बेरोजगारी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार.
अलीगढ़ की रैली में मुलायम की मुस्लिम वोटरों पर नजर, नौजवानों से भी मांगा वोट. मुलायम ने अपनी पार्टी को बताया जवान, उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में विरोधियों पर भारी पड़ेंगे हम.
ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम. लीग मुकाबले में इटली को 1- 0 से हराया.
सीबी सीरीज के लीग मैच में श्रीलंका ने दी ऑस्ट्रेलिया को करारी मात. 3 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल की ओर बढ़ाया कदम. श्रीलंका ने आखिरी ओवर में हासिल की जीत. ब्रेट ली की गेंद पर चौका जड़कर कुलशेकरा ने लगाया विजयी शॉट.
प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे टीम इंडिया के मैनेजर जीएस वालिया. मतभेद की खबरों को किया खारिज, लेकिन धोनी के ना आने से उठे सवाल.
टीम इंडिया में दरार की खबरों को इरफान ने बताया बेबुनियाद. उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि जीतने के लिए आई है टीम इंडिया. इरफान पठान का बयान, सारे खिलाड़ी है एकजुट, जीत के लिए कर रहे हैं जमकर अभ्यास.
धोनी की रोटेशन पॉलिसी का पूर्व पाक कप्तान वसीम अकरम ने किया समर्थन. सीनियर्स पर माही के बयान को भी ठहराया सही.
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और ब्याज दरें घटने की उम्मीद कम होने से बाजार में कमजोरी आई. सेंसेक्स 172 अंक गिरकर 17906 और निफ्टी 74 अंक गिरकर 5431 पर बंद हुए. लगातार तीसरे दिन बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव दिखा.
एनसीटीसी मसले पर नाराज मुख्यमंत्रियों को फिर से मनाने की कोशिश, गृह मंत्री ने 10 राज्यों को लिखी चिट्ठी. गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी में पीएम का दिया हवाला, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी जताई है चिंता. एनसीटीसी को लेकर चिदंबरम गंभीर, गृह सचिव से राज्यों के डीजीपी की मीटींग बुलाने को कहा.
पंजाब सरकार ने भी किया एनसीटीसी का विरोध, केंद्र सरकार का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया रद्द.
भंवरी देवी मामले में मदेरणा और मलखान को नहीं मिली राहत, अंतरिम जमानत की याचिका खारिज
सोनिया गांधी ने इनकम टैक्स रिटर्न का ब्यौरा सार्वजनिक करने से किया इनकार. निजी स्वतंत्रता और सुरक्षा ख़तरे की दलील. आरटीआई कार्यकर्ता ने मांगी थी जानकारी. पिछले 10 सालों में सोनिया के इनकम टैक्स रिटर्न का मांगा था ब्योरा.
यूपी के NRHM घोटाले में सीबीआई ने कसा शिकंजा, 22 जिलों में 30 जगहों पर छापेमारी. NRHM घोटाले में चार नए मामले दर्ज, डॉक्टरों के साथ मेडिसिन सप्लायर्स पर भी कसेगा शिकंजा.
चेन्नई में हुए एनकाउंटर की जांच कराएंगे नीतीश कुमार,बिहार के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी करेंगे तमिलनाडु का दौरा. चेन्नई में हुए पुलिस एनकाउंटर पर उठे सवाल, तमिलनाडु के डीजीपी को राष्ट्रीय मानवाधिकार ने भेजा नोटिस. पुलिस एनकाउंटर में मारे गए चार लोग बिहार के रहनेवाले, मृतकों के परिजनों ने की इंसाफ की मांग.