दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित देश की अगली गृह मंत्री बन सकती हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों की अगर मानें तो कैबिनेट के आगामी फेरबदल में शीला दीक्षित को गृह मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जा सकता है.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में बुधवार को देश के शीर्ष संवैधानिक पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू होगा. भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एच कपाड़िया मुखर्जी को देश के नए राष्ट्रपति के तौर पर पद की शपथ दिलाएंगे.
श्रीलंकाई टीम ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेट से हराकार धोबी पछाड़ दिया है. पहले श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को 138 रनों पर समेट दिया और फिर इसके बल्लेबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा.
गौतम गंभीर ने भारत की ओर से सर्वाधिक 65 रन बनाये. एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे तो दूसरी छोर से भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जमे रहे. गंभीर ने अर्धशतक जड़ा और अंतिम खिलाड़ी के रूप में आउट हुए.
श्रीलंका की ओर से परेरा और मैथ्यूज ने 3-3 विकेट झटके जबकि मलिंगा ने दो और हेराथ ने एक विकेट लिया.
महाराष्ट्र कांग्रेस में तूफान, 42 विधायकों ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ बगावत का फूंका बिगुल. बागी विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे को लिखी शिकायती चिट्ठी, सोनिया और एआईसीसी इंचार्ज मोहन प्रकाश को भी भेजी चिट्ठी.
ताजा घटनाक्रम के बाद NCP ने अपने सभी मंत्रियों को मुंबई में मौजूद रहने को कहा, मुंबई शिफ्ट हो सकती है एनसीपी की होने वाली बैठक. एनसीपी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार कर सकते हैं बड़े फैसले का एलान, पहले विधायकों से करेंगे बात.
महाराष्ट्र कांग्रेस में उपजे संकट पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा हम सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को हटाने के पक्ष में नहीं. प्रफुल्ल पटेल ने पृथ्वीराज के खिलाफ कांग्रेस के अंदर बगावत को पार्टी का अंदरुनी मामला करार दिया.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार और लोकपाल के मुद्दे पर कार्रवाई करने के लिए 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है. अन्ना हजारे ने साफ किया है कि अगर ऐसा नहीं होता है वे खुद पांचवें दिन यानी 29 जुलाई से अनशन पर बैठ जाएंगे. गौरतलब है कि टीम अन्ना के कई सदस्य 25 जुलाई से जंतर मंतर पर अनशन बैठने वाले हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सरकार के 15 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार को इन मंत्रियों के खिलाफ निष्पक्ष एजेंसी से जांच करवानी चाहिए. सरकार चाहे तो टीम अन्ना के सदस्यों पर भी लगे आरोपों की जांच करवा सकती है.' टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 15 मंत्रियों में एक नाम प्रणब मुखर्जी का भी हैं जो राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. हमलोगों को काफी गर्व होता यदि वे पहले आरोपों की जांच कराते और फिर पद की शपथ लेतें.
टीम अन्ना में शामिल प्रशांत भूषण ने कहा कि देश का माहौल काफी खराब हो गया है. गुड़गांव के मानेसर स्थित मारूति उद्योग परिसर में हुए घटना का जिक्र करते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि यह सब भ्रष्टाचार के कारण देखने को मिल रहा है. रेवाड़ी में जो भूमि अधिग्रहण को लेकर बवाल मचा हुआ है उसके पीछे सिस्टम में फैला भ्रष्टाचार ही है.
सूत्रों के अनुसार पी चिदंबरम को फिर से वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जा सकता है जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे को लोकसभा का नेता बनाया जा सकता है.
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को नियमित जांच के लिए बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्टी सूत्रों ने कहा, ‘उन्हें नियमिति जांच के लिए भर्ती कराया गया है. चिंता करने की कोई बात नहीं है.’