श्रीलंका के खिलाफ वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को लिखी चिट्टी, मामले पर दी सफाई. महिंदा राजपक्षे को लिखी चिट्टी में पीएम ने दोनों देशों के मजबूत रिश्तों पर दिया जोर, कहा बने रहेंगे बेहतर संबंध.
महाबलिपुरम में गेस्ट हाउस में मिली नीदरलैंड की महिला की लाश, तीन हफ्ते पहले छुट्टिया मनाने आया था जोड़ा. महिला के प्रेमी के मुताबिक छह सात लोगों ने घर में घुसकर किया था उनपर हमला, पुलिस कर रही है मामले की जांच.
अन्ना और सरकार एक बार फिर आमने-सामने, कल दिल्ली में अन्ना का एक दिन का अनशन. जंतर मंतर पर सुबह 11 बजे शुरू होगा अन्ना का अनशन, अनशन के लिए तैयारियां को दिया जा रहा है अंतिम रुप.
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे की फांसी की सजा को लेकर हंगामा, अकालतख्त ने कहा उम्र कैद की हो सजा. पंजाब सरकार पर अकाल तख्त का बढ़ा दबाव, 28 मार्च को पंजाब बंद का एलान, 28 और 29 मार्च को होगा प्रदर्शन. अकाल तख्त की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से अपील, फांसी की सजा को उम्र कैद में बदला जाए.
मुलायम के बाद सरकार के सहयोगी दल तृणमूल ने की मिड टर्म पोल की बात, कहा मध्यावधि चुनाव के बन रहे हैं हालात. पार्टी के प्रवक्ता कल्याण बनर्जी ने कहा यूपीए सरकार को समर्थन रहेगा जारी, लेकिन मिड टर्म पोल के लिए भी हैं तैयार.
दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी में मारामारी, टिकट बंटवारे पर वैंकेया नायडू के घर हंगामा. पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने से नाराज थे कार्यकर्ता, घर के बाहर जमकर मचाया बवाल.
मुलायम के बाद सरकार के सहयोगी दल तृणमूल ने की मिड टर्म पोल की बात, कहा मध्यावधि चुनाव के बन रहे हैं हालात. पार्टी के प्रवक्ता कल्याण बनर्जी ने कहा यूपीए सरकार को समर्थन रहेगा जारी, लेकिन मिड टर्म पोल के लिए भी हैं तैयार.