योजना आयोग ने कहा पेट्रोल की कीमतों में इजाफे से आधा फीसदी से भी कम बढ़ेगी महंगाई, लॉन्ग टर्म में सामान्य होंगे हालात. अर्थशास्त्रियों के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों से महंगाई पर होगा कम असर, डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी से बिगड़ेंगे हालात.
पेट्रोल की कीमत में बुधवार मध्यरात्रि से हुई वृद्धि के खिलाफ लोगों का गुस्सा गुरुवार को सड़कों पर फूटा. इसके खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन हुए. लोगों ने जगह-जगह सड़कों पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार किया और केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका.
पेट्रोल की कीमतों में 7.50 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने अपनी सफाई दी है. आईओसी चेयरमैन आर एस बुटोला ने कहा कि तेल कंपनियों के बढ़ते घाटों की वजह से पेट्रोल की कीमत को बढ़ाना जरूरी हो गया था.
पेट्रोल बढ़ोत्तरी पर रामदेव ने सरकार को बताया डायन. उन्होंने कहा कि पेट्रोल महंगा होने का नेताओं पर नहीं पड़ता फर्क, पिसती है आम जनता.
पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि और बढ़ती महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 31 मई को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. एनडीए के समन्वयक और जद यू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के सभी सहयोगियों से इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया है.
पेट्रोल के दाम बढ़े, तो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया. मोदी ने इस बहाने से यूपीए सरकार को लोगों का विरोधी करार दिया है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साबित कर दिया कि उनका कद पार्टी से बड़ा हो गया है. मोदी मुंबई में हो रही दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचे, मगर संजय जोशी के इस्तीफे के बाद.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से ठीक पहले संजय जोशी ने गडकरी को भेजा इस्तीफ़ा. इस्तीफ़े में संजय जोशी ने बताई कार्यकारिणी छोड़ने की वजह. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता मेरी वजह से पार्टी में बढ़े कलह.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अध्यक्ष के कार्यकाल से सम्बंधित पार्टी के संविधान में गुरुवार को संशोधन किया. इस संशोधन के साथ ही वर्तमान अध्यक्ष नितिन गडकरी का दुबारा अध्यक्ष पद पर काबिज होने का रास्ता साफ हो गया है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.10वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कियों ने 98.48 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से एक बार फिर से बाजी मार ली है. 10वीं बोर्ड में लड़कों का पास प्रतिशत 97.98 रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 0.50 प्रतिशत बेहतर रहा.
कीनिया का एक खिलाड़ी पिछले साल विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच में फिक्सिंग के संदेह में जांच के दायरे में है. कीनियाई क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ने यह जानकारी दी. क्रिकेट कीनिया के निर्वतमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम सीयर्स ने कीनियाई खिलाड़ी का नाम नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा कि आईसीसी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. विश्व कप का यह मैच श्रीलंका के हम्बनटोटा में खेला गया था.
कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसने मु्ंबई में चल रही अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अपने वरिष्ठ नेता संजय जोशी का 'बलिदान' दे दिया. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा ने आंतरिक लोकतंत्र का एक नया मानक तय किया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी के शामिल होने के लिए उसने अपने वरिष्ठ नेता जोशी का बलिदान दे दिया और उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
अमेरिकी महिला जोहल हमीद ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक के खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ का मुकदमा वापस लेने के लिये गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में अर्जी दायर की. दोनों पक्षों की ओर से अदालत से बाहर सुलह पर रजामंदी जताए जाने के बाद उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
भारत ने गुरुवार को ओडिशा के एक ठिकाने से सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम-दूरी की मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रवक्ता रवि गुप्ता ने यह जानकारी दी.
तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप में पांच बार स्वर्ण पदक जीतने वाले विश्व के सबसे तेज धावक जमैका के उसैन बोल्ट ने कहा है कि अगर वह पूरी तरह फिट रहे तो लंदन ओलंपिक में उन्हें कोई हरा नहीं सकता.
आरुषि- हेमराज मर्डर केस में तलवार दंपति पर आरोप तय. दोनों के खिलाफ चलेगा हत्या का मामला. सबूत मिटाने के भी आरोपी बने राजेश और नूपुर तलवार, धारा 201 के तहत केस. राजेश तलवार पर जांच एजेंसियों को गुमराह करने का भी आरोप, कोर्ट में गलत दस्तावेज देने के भी आरोपी.