scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें

25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 1/13
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को दो जगहों पर बम की अफवाह से अफरातफरी मच गई. दोपहर करीब दो बजे दिल्ली पुलिस के तब होश उड़ गए जब कैंट इलाके में आर्मी बेस हॉस्पिटल के पास एक संदिग्ध बैग होने की खबर मिली. बम निरोधक दस्ते की टीम ने जब बैग को खोला तो उसमें कोई विस्फोटक नहीं मिला.
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 2/13
सीबीआई ने हेलीकॉप्‍टर सौदे में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दर्ज की, जिसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख एस.पी. त्यागी और उनके भतीजे का नाम है. सीबीआई ने शुरुआती जांच में 11 लोगों और चार कंपनियों के नाम शामिल किया है.
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 3/13
भारतीय ध्रुवीय अंतरिक्ष यान पीएसएलवी ने भारतीय-फ्रांसीसी समुद्रविज्ञान अध्ययन उपग्रह ‘सरल’ समेत सात उपग्रहों को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर अपने लगातार 22वें त्रुटिरहित प्रक्षेपण के साथ भारत ने अंतरिक्ष में अपना दबदबा और भी मजबूत कर लिया.
Advertisement
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 4/13
शरद पवार को आजकल सोनिया गांधी की कुर्बानी याद आ रही है. वही कुर्बानी, जिस मुद्दे पर पवार कभी कांग्रेस से अलग हुए थे. लेकिन अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को लगता है कि प्रधानमंत्री का पद ठुकराकर सोनिया ने ऐतिहासिक त्याग किया है और उनका विरोध करने का फैसला शायद सही नहीं था.
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 5/13
भारतीय कनेक्शन वाली फिल्म लाइफ ऑफ पाई ने ऑस्कर में धूम मचा दी है. फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर समेत चार कैटेगरी में ऑस्कर मिला है. लाइफ ऑफ पाई के डायरेक्टर एंग ली को सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके अलावा फिल्म को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट सिनेमाटोग्राफी और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी में भी ऑस्कर मिला है. लाइफ ऑफ पाई का 11 कैटेगरी में नॉमिशेन हुआ था.
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 6/13
देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे एनसीआर के प्रमुख शहर गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के एक नेता की दिन-दहाड़े हत्‍या कर दी गई. मृतक का नाम यशवीर यादव है और वे पेशे से वकील भी थे.
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 7/13
कुंभ में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर महास्‍नान के लिए करोड़ों की संख्‍या में लोग उमड़ रहे हैं. इस बार का ये पर्व बेहद खास भी है. एक तो माघी पूर्णिमा है, बारह बरसों के बाद कुंभ आया है और इन दोनों के साथ यह पावन अवसर सोमवार के दिन आया.
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 8/13
वे लोग भी सोनिया गांधी की उस सियासी कुर्बानी को याद करने से गुरेज नहीं करते जो कभी सोनिया के मुद्दे पर ही कांग्रेस से अलग हुए थे. शरद पवार ने तो सोनिया गांधी के विरोध में ही एनसीपी बनाई थी. लेकिन आज जब वो सियासत के पुराने पन्नों को पलटते हैं, तो सोनिया के लिए शहद भरे बोल जुबान से खुद ही टपक पड़ते हैं.
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 9/13
जस्टिस काटजू के लेख को लेकर एक बार फिर विवाद है. इस बार जस्टिस काटजू का लेख पाक मीडिया में छपा है, जिसमें काटजू ने बिना नाम लिए मोदी की तुलना हिटलर से की है. जस्टिस काटजू के लेख पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. बीजेपी कह रही है कि अगर भारत के आंतरिक मुद्दों की बात पाकिस्तान में छपती है तो ये गंभीर मुद्दा है. वहीं कांग्रेस जस्टिस काटजू का बचाव कर रही है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश पर हर किसी को अपनी बात कहने की स्वतंत्रता है.
Advertisement
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 10/13
भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार सुबह अपनी पहली पारी में 572 रन बनाए. इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 224 रन शामिल हैं. धोनी टेस्‍ट के चौथे दिन दोहरा शतक जड़कर आउट हुए.
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 11/13
दूसरी पारी में हेनरिक्‍स के नाबाद अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया की पार्टी खराब कर दी. चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक मेहमान टीम ने 9 विकेट खोकर 232 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरी पारी के आधार पर अब तक 40 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है. अश्विन ने दूसरी पारी में अब तक पांच विकेट लिए हैं और पूरे मैच में उसके 12 विकेट हो चुके हैं.
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 12/13
कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंध करने वाली संस्था ईपीएफओ ने अपने करीब पांच करोड़ खाताधारकों की भविष्य निधि पर 2012-13 के लिए 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया है. इससे पिछले वित्त वर्ष में 8.25 फीसद की दर से ब्याज दिया गया था.
25 फरवरी 2013: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें
  • 13/13
दिल्ली की चलती बस में गैंगरेप का शिकार हुई लड़की के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. लड़की के भाई ने कहा कि इसी साल 11 जनवरी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब उसके पैतृक गांव मेड़वार कलां स्थित आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने गये थे तो उन्होंने परिवार के चार लोगों को नौकरी देने का वादा किया था.
Advertisement
Advertisement