तिरसठवें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का देश को संबोधन. भाषण में दिखा अन्ना का असर. राष्ट्रपति ने सिविल सोसाइटी का नाम लिए बगैर चेताया कि सुधारों को लेकर रहें सतर्क.
महाराष्ट्र के पुणे में एक भयानक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग जख्मी हो गए. पुणे में एक बस ड्राइवर ने करीब 40 गाडि़यों को टक्कर मार दी, जिससे बेहद गंभीर हादसा हुआ.
दुर्घटना के बाद बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.शहर के बीचोंबीच स्थित स्वर्गते इलाके लिए बुधवार एक बुरे दिन जैसा था. महाराष्ट्र राज्य निगम की एक बस पुणे-सोलापुर मार्ग पर गलत दिशा से आ रही थी और उसने सामने से आ रहे सभी वाहनों को टक्कर मार दी तथा पैदल चल रहे लोगों को घायल कर दिया.
पोटिंग ने एडिलेड ओवल की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर 221, जबकि क्लार्क ने 210 रन की पारी खेली, जिससे आस्ट्रेलिया ने पहली पारी चार विकेट पर 604 रन बनाकर घोषित की. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए उस समय रिकार्ड 386 रन की साझेदारी की, जब आस्ट्रेलिया 84 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था.
एडिलेड में भी बिगड़ी भारत की शुरुआत, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए दो विकेट पर 61 रन. सचिन और गंभीर टिके हैं क्रीज पर, लिटिल मास्टर ने अब तक बनाए हैं 12 रन और गंभीर 30 रन.
रामदेव ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है. बाबा रामदेव ने कहा कि वे किसी खास राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि कालेधन के खिलाफ बोलना एक ही पार्टी को बुरा क्यों लगता है?
बुधवार को उन नामों की घोषणा कर दी गई जिन्हें मिला है अपने अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए ये खास इनाम. बॉलीवुड में इस सम्मान को हासिल करनेवालों में वाले कलाकारों की लंबी सूची है. भूपेन हजारिका को पद्मविभूषण, धर्मेंद्र, शबाना आजमी को पद्मभूषण.
26 जनवरी से पहले पद्म पुरस्कारों का एलान. भूपेन हजारिका को पद्मविभूषण, धर्मेंद्र, शबाना आजमी को पद्मभूषण. दो हजार बारह के लिए 109 पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाओं को दिया जाएगा अवार्ड. अन्ना के डॉक्टर के एच संचेती को भी मिला पद्म विभूषण.
समाजसेवी अन्ना हजारे ने भ्रष्ट लोगों के खिलाफ ताकत के इस्तेमाल को एक बार फिर जायज ठहराया है. रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को अगर तमाचा भी जड़ना पड़े, तो इसमें बुराई नहीं है. अन्ना हजाने ने कहा कि हर आदमी के सहने की एक सीमा होती है, लेकिन जब सहनशक्ति खत्म हो जाती है, तो फिर बल का प्रयोग करना पड़ता है.
भ्रष्टाचारियों को तमाचा मारने के अन्ना हजारे के बयान पर कांग्रेस नेता शकील अहमद की तीखी प्रतिक्रिया. उन्होंने कहा कि पहले किरण, केजरीवाल और भूषण को अन्ना मारें तमाचा.
इस बार भी किसी को नहीं मिलेगा भारत रत्न सम्मान, 2008 में भीमसेन जोशी बने थे भारत रत्न. भारत रत्न के लिए खेल मंत्रालय ने नहीं भेजा सचिन का नाम, ध्यानचंद और तेनजिंग नोर्गे को अवार्ड देने का प्रस्ताव.
सचिन के लिए तीन संगठनों ने भारत रत्न के लिए भेजा नाम, बीसीसीआई, मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन औऱ महाराष्ट्र सरकार ने की सिफारिश
नागपुर जिला कोर्ट ने फिल्म अग्निपथ के विवादित गाने 'मेरी अधूरी कहानी ओ सैंया' पर रोक जारी रखी है. एडिशनल सेशन जज ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. और धर्मा प्रोडक्शन, सोनी म्यूजिक, फिल्म के गीतकार और संगीतकार को 25 लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है.
जीत गई ममता, अब परिवार के साथ रहेंगे ऐश्वर्य और अभिज्ञान, नॉर्वे की अदालत और सरकार में बनी सहमति. भारत और नॉर्वे के बीच समझौते के बाद चाचा को सौंपे जाएंगे बच्चे.
यूपी चुनाव में कांग्रेस की किस्मत बदलने का दिग्विजय सिंह को भरोसा. सीतापुर में आयोजित रैली में कहा कि कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार. कांग्रेस की जीत पर दिग्विजय सिंह लगा चुके हैं शर्त. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत मिलते ही जीत जाऊंगा शर्त.
पंजाब के तरण तारण रैली में राहुल का दिखा नया लुक, बैंगनी रंग की पगड़ी में नजर आए कांग्रेस महासचिव. तरणतारण में राहुल गांधी ने तोड़ी कांग्रेस की परंपरा. उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह होंगे पंजाब के मुख्यमंत्री.
हॉकी के पूर्व कप्तान जफर इकबाल और महिला क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी के अलावा लिम्बा राम को पद्मश्री अवार्ड.
अमर सिंह पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का पहला हमला. उन्होंने कहा कि किडनी का इलाज कराया तो कर रहे हैं बयानबाजी. मुलायम सिंह पर अमर का पलटवार, अमर सिंह ने कहा कि अपने पैसे से कराया है इलाज.
सैफ अली खान और करीना कपूर की आने वाली फिल्म एजेंट विनोद का सभी बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इलुमिनैटी फिल्म्स ने इस एक्शन व जासूसी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इसे डायरेक्ट कर रहे हैं श्रीराम राघवन और य़ह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होने वाली है.