प्रणब मुखर्जी ने बुधवार सुबह यहां संसद के केंद्रीय कक्ष आयोजित एक भव्य समारोह में देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
देश के प्रधान न्यायाधीश एस.एच. कपाड़िया ने मुखर्जी को शपथ दिलाई. मुखर्जी ने निवर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का स्थान लिया है.
काले रंग की अचकन और उजले रंग का चूडीदार पायजामा पहने प्रणब मुखर्जी ने अंग्रेजी में ईश्वर के नाम पर संविधान एवं विधि के संरक्षण और सुरक्षा की शपथ ली. प्रणब को 21 तोपों की सलामी दी गई.
इसके बाद उन्होंने शपथ ग्रहण करने से जुड़े रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया और उपस्थित लोगों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया.
जन लोकपाल विधेयक पारित करने और केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की स्वतंत्र निकाय से जांच कराने की मांग पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने वाली टीम अन्ना ने बुधवार ही राष्ट्रपति बने प्रणब मुखर्जी को भी नहीं बख्शा.
टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला, चावल निर्यात घोटाला, पनडुब्बी सौदा घोटाला, वार रूम लीक मामले, सेबी से जुड़ी अनियमितता, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला आदि से अनेक केंद्रीय मंत्रियों के नाम जुड़े हैं. इनके खिलाफ साक्ष्य भी है लेकिन इनकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराये जाने की जरूरत है, तभी सच सामने आ सकेगा.
केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने टीम अन्ना पर निशाना साधते हुए कहा कि वे उन मुद्दों को उठा रहे हैं जिन्हें उच्चतम न्यायालय खारिज कर चुका है और अगर उन्हें उसपर भी विश्वास नहीं है तो वे संयुक्त राष्ट्र से संपर्क कर सकते हैं.
गर्मी और उमस के बावजूद अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं सहित लोगों ने हिस्सा लिया. शाम होने तक जंतर मंतर पर करीब पांच हजार लोग उपस्थित थे.
अनशन स्थल पर मंच पर गांधी जी की तस्वीर लगायी गयी है. इसके साथ ही टीम अन्ना ने जिन केन्द्रीय नेताओं के खिलाफ स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है उनकी तस्वीरें भी टांग दी गई हैं जिसमें नए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री पी चिदंबरम सहित कई अन्य लोग शामिल हैं.
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच पिछले एक सप्ताह से चल रहा गतिरोध बुधवार शाम समाप्त हो गया. संप्रग में बेहतर समन्वय के लिए दिल्ली और महाराष्ट्र में समन्वय समिति गठित किये जाने की एनसीपी की मांग पर कांग्रेस राजी हो गयी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हान का दावा है कि कांग्रेस-एनसीपी के बीच सभी मुद्दे जल्द सुलझा लिए जाएंगे.
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने आपसी मतभेद दूर कर लिये हैं. आईसीएल से जुड़ने के कारण बीसीसीआई से दूर हुए कपिल फिर बोर्ड की छत्रछाया में लौट आये हैं.
प्रणब मुखर्जी के चुनाव को अदालत में चुनौती देने के पी ए संगमा के फैसले से भाजपा ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता का ऐसा कोई कदम उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा.
मंत्री बनने के सवाल को राहुल गांधी ने टाला. उन्होंने कहा कि धैर्य रखिए, वक्त पर सब होगा.
गंगा की लहरों में विलीन हुए राजेश खन्ना, ऋषिकेश में डिंपल और बेटी रिंकी ने किया अस्थि विसर्जन.