scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 1/14
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बोले और जम कर बोले. राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में अपनी बात मनवाने का आत्मविश्वास उनके भाषण में साफ झलक रहा था. इसलिए भाषण शुरू करते ही उन्‍होंने सीधे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को निशाना बनाया. मोदी ने कहा कि हर बात पर सरकार गठबंधन की आड़ में बचने की फिराक में लगी रहती है.

25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 2/14
पेट्रोल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से परेशान आम जनता के लिए अच्छी खबर नहीं है. सरकार फिलहाल पेट्रोल की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं करेगी. यह जानकारी पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने दी. शब्दों के मरहम लगाते हुए जयपाल रेड्डी ने कहा कि सरकार जनता की मुश्किलों से वाकिफ है लेकिन फिलहाल हम कुछ नहीं कर सकते है.

25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 3/14
पेट्रोल की कीमतों में बढोत्तरी को लेकर विपक्षी दलों के साथ साथ सहयोगी दलों द्वारा विरोध किये जाने के बीच कांग्रेस ने कहा कि अगर सहयोगी दल इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने उम्मीद जताई कि पेट्रेाल की कीमतों को लेकर पार्टी द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं का सम्मान किया जायेगा.
Advertisement
25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 4/14
पेट्रोल कीमतों में वृद्धि को लेकर मचे बवाल के बीच ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने डीजल, मिट्टी का तेल तथा एलपीजी पर दी जा रही सब्सिडी की आलोचना की और इसे चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिये कार्य योजना तैयार करने का सुझाव दिया.

25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 5/14
पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी वापस लेने को लेकर केंद्र सरकार के भीतर ही दबाव बढ़ना शुरू हो गया है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में कल एक जुलूस में हिस्सा लेंगी, वहीं द्रमुक तथा सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने भी आंदोलनों की घोषणा की है.

25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 6/14
देश के मुख्य विपक्षी दल भाजपा में अंदरूनी विवाद खत्म होने का फिलहाल कोई संकेत नहीं मिल रहा है. लाल कृष्ण आडवाणी ने दो दिन की कार्यकारिणी के बाद परंपरागत सभा में शामिल नहीं होने का फैसला उस वक्त किया, जब नितिन गडकरी को पार्टी अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल दिया गया और मोदी को मनाने के लिए संजय जोशी का इस्तीफा लिया गया.मुंबई में आयोजित रैली में वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज भी नहीं मौजूद थी.
25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 7/14
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम चुनावों को ध्यान में रखकर अपने नेताओं के मनमुटाव दूर करने में लगी है. इसी दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत की है.
25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 8/14

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में भाजपा विधायक ध्रुव नारायण को क्लीनचिट देते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया. विशेष सीबीआई न्यायाधीश सुभार सिंह की अदालत में सीबीआई के वकील हेमंत शुक्ला ने आरोप पत्र दायर किया. वकील ने कहा कि विधायक की इस हत्या में कोई भूमिका नहीं है. शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘आरोप पत्र एक हजार से अधिक पृष्ठों का है. इसके साथ ही उसके समर्थन में 18 पृष्ठों का दस्तावेज भी है.
25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 9/14
बहुचर्चित आरूषि और हेमराज हत्या मामले में एक स्थानीय अदालत ने दंतचिकित्सक दंपति राजेश और नुपूर तलवार के खिलाफ हत्या एवं सबूत मिटाने के आरोप तय करते हुए सुनवाई आरंभ करने के लिए चार जून की तारीख मुकर्रर की है.  आरूषि और हेमराज की चार साल पहले उसके नोएडा स्थित घर में ही हत्या कर दी गयी थी. राजेश तलवार ने नोएडा पुलिस में यह शिकायत कर जांच को गुमराह करने का प्रयास किया कि उनकी 14 साल की बेटी की हत्या घरेलू नौकर हेमराज ने कर दी है.

Advertisement
25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 10/14
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को मामूली बदलाव के साथ 16,217.82 अंक पर बंद हुआ. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में पेट्रोल मूल्यवृद्धि को आंशिक तौर पर वापस लिए जाने की चर्चा से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. इससे डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने संभावना भी खत्म होती दिख रही है.

25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 11/14
दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पोमर्शबैक और उनके खिलाफ छेड़छाड की शिकायत दर्ज कराने वाली अमेरिकी महिला जोहल हामिद के बीच अदालत से बाहर समझौते को स्वीकार करते हुए क्रिकेटर के खिलाफ प्राथमिकी खारिज कर दी.
25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 12/14
एयर इंडिया में जारी गतिरोध को दूर करने के प्रयास के तहत नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने पहली बार हड़ताली पायलटों से मुलाकात की. मंत्री ने पायलटों को आश्वस्त किया कि यदि वे काम पर लौटते हैं, तो उनको किसी भी तरीके से परेशान नहीं किया जाएगा और साथ ही उनकी समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा.
25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 13/14
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ने वाली टीम अन्ना में एक बार फिर दरार नजर आने लगी है और उनके एक महत्वपूर्ण सदस्य ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर उनसे आंदोलन की अगुआई के तरीके पर तीखे सवाल किए हैं. टीम अन्ना के सदस्य शिवेंद्र सिंह चौहाण ने यह पत्र लिखा है. पिछले हफ्ते ही उन्होंने टीम के प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण के आवास पर उनसे मुलाकात के दौरान फेसबुक पर मौजूद ‘इंडिया अगेंस्ट करपशन’ के पृष्ठ के प्रबंधन पर चर्चा की थी.
25 मई 2012: तस्‍वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें
  • 14/14
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के 58 गेंदों पर 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से बनाए 113 रन.
Advertisement
Advertisement