scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

25 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

25 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 1/6
दीपावली से पहले रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उम्मीद के मुताबिक आम जनता को एक करारा झटका दे दिया. महंगाई को थामने के लिए आरबीआई ने एक बार फिर ब्याज दरों को बढ़ाने का अपना चिर परिचित शस्त्र चलाया है. रीपो और रिवर्स रीपो रेट में चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
25 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 2/6
इसके अलावा सेविंग डिपॉजिट रेट को डी-रेग्युलेट कर दिया गया है यानी अब बैंकों को बचत खातों पर ब्याज दरें तय करने का अधिकार होगा. साथ ही आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 7.6% कर दिया.
25 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 3/6
लगातार टीम अन्ना पर हो रहे वार से आहत समाजसेवी अन्ना हजारे ने आखिरकार अपना विरोध जताया और कहा कि चार लोगों की दुष्ट चौकड़ी जान-बूझकर टीम अन्ना को बर्बाद और बदनाम करने की कोशिश कर रही है. समाज सेवी अन्ना हजारे ने यह बात अपने ब्लॉग पर लिखी है. अन्ना ने कहा कि सरकार के कुछ लोग जान-बूझकर किरण बेदी को बदनाम करने में लगे हुए हैं.
Advertisement
25 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 4/6
मुंबई के पास क्रॉस आईलैंड में 45 किलो का एक जिंदा बम मिला है. अगर यह बम फट जाए तो बड़े इलाके में तबाही मचा सकता है. डरने वाली बात तो यह है कि यह कभी भी फट सकता है, क्‍योंकि मुंबई पुलिस को नहीं पता कि इसे कैसे डिफ्यूज किया जाए.
25 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 5/6
देश भर के कई हिस्सों में जारी छापेमारी में भारी तादाद में मिलावट के सामान मिले हैं. इलाहाबाद में मिलावटखोर आपकी दीवाली को काला करने की तैयारी में थे. खाद्य विभाग की टीम ने जब यहां की खोवा मंडी पर छापा मारा तो आठ क्विंटल से ज्यादा मिलावटी मावा बरामद किया गया.
25 अक्‍टूबर 2011: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें |  पढ़ें
  • 6/6
शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि कांग्रेस के नेता संजय निरुपम मुंबई को बंद करा कर देखें, उनके सारे दांत अंदर कर दिये जाएंगे. ठाकरे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है, इसलिये संजय निरुपम जैसे लोग बकबक कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement