मुंबई हमले की चौथी बरसी पर घटना में शहीद होने वालों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.
देश की आर्थिक राजधानी पर कसाब और उसके नौ सहयोगियों द्वारा किए गए हमले में 166 लोग मारे गए थे.
शिंदे और पवार ने मरीन लाइंस में पुलिस जिमखाना पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जहां पुलिसकर्मियों की याद में 26-11 का स्मारक बनाया गया है. इन पुलिसकर्मियों ने 26-11 को आतंकवादियों से लड़ते हुए शहादत दी थी.
महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, गृह मंत्री आर. आर. पाटिल, मुंबई पुलिस के आयुक्त सत्यपाल सिंह और मृतकों के परिजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और शरद पवार ने दक्षिण मुंबई के पुलिस स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए.
घटना के बाद एकमात्र गिरफ्तार जीवित आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को 21 नवम्बर को पुणे के यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया था.
तहरीक ए तालिबान की चेतावनी के बाद महानगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
तहरीक ए तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कसाब की फांसी का बदला लेने के लिए भारत में कहीं भी हमले की चेतावनी दी.
चेतावनी के बाद हवाई अड्डे और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
26 नवंबर के हमले की चौथी बरसी की पूर्व संध्या पर ही मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.
पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने बताया कि कोई विशेष खतरा नहीं है लेकिन विगत एक हफ्ते से हम अलर्ट हैं.’
चौथी बरसी पर भी शहीदों के परिवार के लोगों की आंखों में आंसू दिखाई दिए.
इस मुंबई हमले को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जाता है.
देश भर में मुंबई हमले के दौरान शहीद हुए लोगों को याद किया गया.
शहीदों को याद करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के अमूमन सभी बड़े राजनेता मौजूद थे.
अमूमन हर कार्यक्रम में पुलिस की चौकसी दिखी.
सुशील कुमार शिंदे और शरद पवार ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर शहीदों के परिजनों की आंखें बेहद नम थीं.
सुरक्षा बलों ने भी नौ आतंकवादियों को मार गिराया था.
इसमें करीब 300 लोग घायल हुए थे.
ये आतंकी घटना 26 से 29 नवंबर तक चली थी.
इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों व मारे गए लोगों के परिजन व हमले में जीवित बचे लोग भी मौजूद थे.
उनके साथ महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर. पाटील और राज्य के गृह मंत्री सातेज पाटील, पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह व अन्य गणमान्य लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की.
यहां 26/11 की घटना को समर्पित स्थायी स्मारक बनाया गया है.
इस आतंकवादी हमले के शहीदों व प्रभावितों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्य कार्यक्रम चौपाटी में मुम्बई पुलिस जिमखाना में आयोजित हुआ.
मुंबई के कई स्थानों श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुए.
आतंकी अरब सागर से होते हुए कोलाबा पहुंचे थे.
आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, ताजमहल पैलेस होटल, ओबेराय ट्राईडेंट, लियोपोल्ड कैफे व नरिमन हाउस जैसे मुम्बई के कुछ प्रमुख स्थानों को निशाना बनाया था.
तेज रफ्तार मुम्बई सोमवार को 26/11 के आतंकवादी हमले की चार साल पहले 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 60 घंटे के अंदर 166 लोगों को मौत की नींद सुला दिया था.
चौथी बरसी पर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पलों के लिए थम गई.