अन्ना के आंदोलन को लालू प्रसाद यादव का फुटपाथ का आंदोलन बताना बीजेपी सांसंद वरुण गांधी को नागवार गुजरा है. वरुण गांधी ने कहा कि देश को आजादी ऐसे ही एक आंदोलन से मिली और लालू प्रसाद यादव की सोच लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.
अन्ना हजारे को आशंका है कि सरकार उनके खिलाफ भी रामदेव जैसा कदम उठा सकती है. अन्ना हजारे ने रालेगण से मुंबई के लिए निकलने के पहले ये बात कही है. लेकिन सरकार कह रही है कि उन्हें अन्ना हजारे से कोई खतरा नहीं.
अपने स्वास्थ्य के बारे में एक सवाल पर हजारे ने कहा, ‘मैं ठीक हूं.’ उन्होंने मीडिया के अन्य सवालों का जवाब देने से मना कर दिया. कल सुबह हजारे जुहू बीच जाएंगे. वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा है जहां वह उनसे आशीर्वाद लेंगे. बाद में उन्हें बांद्रा कुर्ला परिसर स्थित अनशन स्थल एमएमआरडीए मैदान ले जाया जाएगा. इस दौरान एक मोटरसाइकिल रैली भी निकाली जाएगी.
खेल मंत्री अजय माकन खेल विधेयक के संबंध में कैबिनेट के अपने साथियों की सारी शंकाओं को समाप्त करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और उम्मीद लगाये हैं कि जब खेल विधेयक दोबारा कैबिनेट में प्रस्तुत होगा तो इसे आराम से हरी झंडी मिल जाये.
मजबूत लोकपाल के लिए तीन दिन का अनशन शुरू होने से पहले हजारे पक्ष ने अपना रूख सख्त करते हुए उन चार मांगों का उल्लेख किया जिनपर कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने द्रमुक को आश्वासन दिया है कि केन्द्र विवादित मुल्लापेरियार बांध को सुरक्षा घेरे में लेने पर विचार कर सकता है. इस बांध को लेकर तमिलनाडु और केरल के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इससे पहले सैकड़ों ग्रामीण उन्हें विदा करने के लिए रालेगण सिद्धि पहुंचे. वह सड़क मार्ग से अलांडी के लिए रवाना हुए. मुंबई पहुंचने से पहले वहां उन्होंने संत ज्ञानेश्वर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
डीएमडीके संस्थापक विजयकांत और उनकी पार्टी के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे मुल्लापेरियार मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को काले झंडे दिखाने का प्रयास कर रहे थे.
चेन्नई के पास एक झील में हुई नौका दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गयी थी. चेन्नई से करीब 60 किलोमीटर दूर पुलीकट झील में कल एक निजी नौका के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 22 लोगों की मौत हो गयी थी.
सिने अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि वे समाजसेवी अन्ना हजारे की तरह किसी अच्छे उद्देश्य के लिए काम करने वाले व्यक्ति को हमेशा समर्थन देंगे. अपनी एक फिल्म के प्रचार के सिलसिले में यहां आये अभिषेक ने अन्ना को समर्थन देने के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे ऐसे राष्ट्रहित के काम लगे ‘एक्स वाई अथवा जेड’ हर एक का समर्थन करेंगे.
एमएमआरडीए ग्राउंड में अन्ना हजारे का एक समर्थक.
उत्तर प्रदेश में चुनावी रणभेरी बजने के बाद पहली बार अवाम से मुखातिब हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दावा किया कि राज्य की जनता के गैर कांग्रेसी सरकारें चुनने से सूबे के 22 साल बरबाद हुए हैं और सिर्फ कांग्रेस ही इस प्रदेश को विकास की राह पर ला सकती है.
कर्नाटक की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलावों के गवाह और प्रदेश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार के रचियता पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा का सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. 79 वर्षीय बंगारप्पा के परिवार में उनकी पत्नी , दो बेटे तथा तीन बेटियां हैं.
सेंट्रेल बैंक ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पृथ्वीराज च्वहाण.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे मंगलवार से तीन दिन का अपना अनशन शुरू करने के लिए अहमदनगर जिले में स्थित अपने गांव से सोमवार रात मुंबई पहुंचे. वह सरकार के कमजोर लोकपाल विधेयक के खिलाफ कल से यहां अनशन पर बैठेंगे.