रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए कहा कि रेलवे इस साल के आखिर तक नई ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू करेगा, जिससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग की गति तेज होगी. बंसल ने कहा कि नई प्रणाली में एक मिनट के भीतर 7,200 टिकट बुक करने की क्षमता होगी.
17 साल बाद किसी कांग्रेस मंत्री ने रेल बजट पेश किया. भले ही पवन बंसल ने सीधे तौर पर यात्री किराया नहीं बढ़ाया लेकिन पिछले दरवाजे से लोगों की जेब में सेंध लगा दी. आज तक से बात करते हुए बंसल ने उन तमाम मुद्दों पर बात की जिनको लेकर संसद में भी हंगामा हुआ और देशभर में आम लोग भी परेशान दिखे. बंसल ने कहा कि उन्होंने रेल बजट में पूरे देश का ध्यान रखा है.
रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने रेल का किराया भले ही न बढ़ाया हो, लेकिन उन्होंने पीछे के दरवाजे से मुसाफिरों की जेब पर सेंध तो लगा ही दी है. बंसल ने फ्यूल सरचार्ज लगाकर रेल यात्रा महंगी कर दी है. उन्होंने 22 नई रेल लाइन का प्रस्ताव दिया और 67 नई ट्रेनें चलाने का भी प्रस्ताव रखा है.
महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हो गये हैं. भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराया जो धोनी की कप्तानी में भारत की 21वीं जीत है. इस तरह से धोनी ने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की. धोनी की अगुवाई में भारत ने अब तक 44 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसे 21 में जीत और 12 में हार मिली जबकि बाकी 11 मैच ड्रा रहे.
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेल बजट को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को भारतीय रेल से कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने अपने कार्यकाल को याद करते हुए बताया कि उन्होंने जो कायाकल्प किया था वो सब डिरेल हो गया है.
बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए सरकार में रेल मंत्री रह चुके नीतीश कुमार रेल बजट से नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि रेल बजट में बिहार जैसे पिछड़े राज्यों की उपेक्षा की गई है. उन्होंने कहा, बिहार से दिल्ली व अन्य जगहों की तरफ जाने के लिए ट्रेनें चलनी चाहिए थीं.
पवन कुमार बंसल के रेल बजट से विपक्ष और सरकार के साथी भी नाराज हैं. हालांकि बंसल ने किराये में सीधे तौर पर बढ़ोतरी नहीं की है, लेकिन पिछले दरवाजे से की गई बढ़ोतरी से लोग नाराज हैं. बंसल का परिवार रेल बजट से खुश है. रेल मंत्री की पत्नी मधु बंसल ने बजट को बैलेंस बताया.
हाल ही में दुनिया से चल बसे अपने एक विधायक को एक भारतीय न्यूज चैनल द्वारा संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर पेश किए जाने से नाराज पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने भारत से इस मुद्दे पर माफी मांगने को कहा है. एक टीवी चैनल ने हैदराबाद धमाकों से जुड़े अपने एक कार्यक्रम में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के नेता मंजर इमाम की तस्वीर दिखाते हुए उन्हें संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर पेश किया था.
अमेरिकी खूफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी ब्रूस राइडेल ने अपनी नयी किताब में दावा किया है कि तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने जब 1971 की जंग में अपने प्रशासन से भारत के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने को कहा था तो अमेरिकी राजनयिकों ने कमोबेश बगावत कर दी थी.
करीब बीस साल बाद किसी कांग्रेसी नेता ने संसद में रेल बजट पेश किया. रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को बजट पेश किया और संसद से बाहर आते ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह ने रेल बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि उन्होंने आज तक इससे ज्यादा जनविरोधी रेल बजट नहीं देखा.
मंगलवार को एक तरफ रेल मंत्री पवन बंसल संसद में रेल बजट पेश कर रहे थे तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के विदिशा में रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल था. यहां उग्र भीड़ ने इतना हिंसात्मक रूप दिखाया कि एक सुपरवाइजर की जान चली गई.
पूर्व रेल मंत्री रामविलास पासवान ने पवन कुमार बंसल के रेल बजट के बारे में कहा कि इसे न तो बहुत अच्छा कहा जा सकता है और न ही बुरा. उन्होंने मनरेगा को रेलवे से जोड़ने को एक अच्छा कदम बताया लेकिन कहा कि भविष्य में भी रेलवे की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं हैं.