पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत की सजा आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया है. टीवी चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विधि मंत्रालय ने सरबजीत की रिहाई के लिए गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है जिसे राष्ट्रपति से स्वीकार करते हुए सरबजीत की रिहाई के आदेश दे दिए.
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपा.
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) की ओर से लगाए गए ऑफ सीजन प्रशिक्षण शिविर कैम्प के अंडर-14 टीम के सम्भावित में शामिल किया गया है.
राजग के प्रमुख सहयोगी दल जदयू के साथ बढ़ते तनाव के बीच भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एक बयान जारी कर सभी पार्टी नेताओं और गठबंधन सहयोगियों से अनुरोध किया है कि गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर बोलते समय संयम बरतें.
अबू हमजा को सउदी अरब ने गिरफ्तार करके भारत के हवाले किया है. हमजा को 21 जून को ही विमान से दिल्ली भेज दिया गया था, लेकिन भारतीय एजेंसियों ने इसका खुलासा उस वक्त नहीं किया. हमजा की पहचान को पुख्ता करने के लिए डीएनए टेस्ट का भी सहारा लिया गया है.
भारत और पाकिस्तान में तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच ख़बर मिल रही है कि भारतीय प्रधानमंत्री का इस्लामाबाद दौरा खटाई में पड़ सकता है.
देश में गर्मी बेतहाशा बढ़ रही है. पूरा हिन्दुस्तान मॉनसून की झमाझम होने वाली बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है लेकिन मॉनसून है कि हिन्दुस्तान को जोरदार झटका देने के मूड में है. बुरी खबर आई है कि पश्चिमी हवा चलने से पुरवैया हवाओं को जोर कमजोर पड़ गया है और इस वजह से पूरे उत्तर भारत को मॉनसून की झमाझम बारिश के लिए तरसना पड़ सकता है.
नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने कहा है कि वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक दलों के दबाव के आगे किसी हाल में घुटने नहीं टेकेंगे.
ओडिशा के पुरी में आज भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हुई, वहीं भीड़ में दबकर दो लोगों की मौत के बाद उत्साह का माहौल धूमिल भी हो गया.
शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी दिन से जारी गिरावट मंगलवार थम गई. रिफाइनरी शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 24 अंक मजबूत होकर बंद हुआ.
दिल्ली के लोगों को सरकार ने महंगाई का एक और झटका दिया है. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को अब बिजली के लिए भी ज्यादा पैसे भरने पड़ेंगे. सरकार ने 1 जुलाई से बिजली की दरों में करीब 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है.
देश में राष्ट्रपति चुनाव और पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा की जुलाई मध्य में प्रस्तावित इस्लामाबाद यात्रा स्थगित हो गई है. अब यह यात्रा अगस्त अंत में होने की सम्भावना है.
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शिमला की एक अदालत द्वारा वीरभद्र व उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तय किए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया.